36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियोजित शिक्षकों ने आंदोलन के दौरान किया भिक्षाटन

छपरा (नगर) : वेतनमान की मांग को लेकर जिले में संचालित आंदोलन गुरुवार को लगातार 15वें दिन भी जारी रहा. नियोजित शिक्षक महासंघ के नेतृत्व में जिले भर से जुटे शिक्षकों ने सबसे पहले जिला पर्षद परिसर स्थित एसएसए व स्थापना कार्यालय में तालाबंदी कर सरकार की शिक्षक विरोधी नीति के खिलाफ जम कर नारेबाजी […]

छपरा (नगर) : वेतनमान की मांग को लेकर जिले में संचालित आंदोलन गुरुवार को लगातार 15वें दिन भी जारी रहा. नियोजित शिक्षक महासंघ के नेतृत्व में जिले भर से जुटे शिक्षकों ने सबसे पहले जिला पर्षद परिसर स्थित एसएसए व स्थापना कार्यालय में तालाबंदी कर सरकार की शिक्षक विरोधी नीति के खिलाफ जम कर नारेबाजी की.

वहीं, बाद में सैकड़ों की संख्या में शिक्षकों ने भिक्षाटन कार्यक्रम के तहत हाथों में कटोरा थाम शहर में घूम कर भीख मांगी.

बाद में शिक्षकों ने भिक्षाटन में जिले दो हजार की राशि को मुख्यमंत्री राहत कोष में भेजने का निर्णय लिया गया. भीक्षाटन कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे परिवर्तन प्रारंभिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष समरेंद्र बहादुर सिंह ने शिक्षकों से एकजुट रहने का आह्वान करते हुए कहा कि मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा.

वहीं, उत्क्रमित माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष हिम्मत सिंह यादव ने कहा कि नियोजित शिक्षक अब जग चुके हैं. उन्होंने शिक्षकों से एकजुट रहने का आह्वान किया. प्रियंका सिंह, सुजीत कुमार चंदन, कुमार दिनेश सिंह, राकेश सिंह, अनुग्रह यादव, अनिल दास, रानी सिंह, नीलम, आशा आदि शिक्षकों ने संबोधित किया.

जदयू नेताओं को शिक्षकों ने घेरा :उधर, नगर पर्षद के सभागार में आयोजित एक समारोह में शामिल होने आये विधान परिषद के उपसभापति सलीम परवेज, बैकुंठपुर के विधायक मंजीत कुमार, जदयू के प्रदेश महासचिव शैलेंद्र प्रताप को भी शिक्षकों का आक्रोश ङोलना पड़ा. आक्रोशित शिक्षकों ने नगर पर्षद गेट के समीप जनप्रतिनिधियों का घेराव कर सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की. बाद में जनप्रतिनिधियों द्वारा शिक्षकों की बात को सरकार तक पहुंचाने के आश्वासन के बाद आक्रोशित शिक्षकों ने उन्हें समारोह में शामिल होने दिया.

जूस पिला कर अनशन तुड़वाया :उधर, रिविलगंज में जारी नियोजित शिक्षकों के एक दिवसीय अनशन कार्यक्रम में पहुंचे स्वतंत्रता सेनानी मुराद हुसैन द्वारा बुधवार से अनशन पर बैठे शिक्षक राजीव रतन तिवारी, कामेश्वर महतो, मो. नईम, नजरूल को जूस पिला कर अनशन तुड़वाया. कार्यक्रम में स्वामीनाथ राय, बेलाल अहमद , अमरेंद्र कुमार मिश्र, मुकेश राय, अजीत सिंह सहित दर्जनों शिक्षकों उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें