28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीट-पीट कर किशोर की हत्या

महुआ चुनने के विवाद में चार युवकों ने ली एक की जान रसूलपुर के अतरसन टोले भेदू छपरा गांव के चंवर में चार युवकों ने पीट कर एक युवक की जान लेकर लोमहर्षक घटना को अंजाम दिया. विवाद महज महुआ चुनने को लेकर था. विरोध में लोगों ने छपरा-सीवान मुख्य मार्ग को जाम किया. वहीं, […]

महुआ चुनने के विवाद में चार युवकों ने ली एक की जान
रसूलपुर के अतरसन टोले भेदू छपरा गांव के चंवर में चार युवकों ने पीट कर एक युवक की जान लेकर लोमहर्षक घटना को अंजाम दिया. विवाद महज महुआ चुनने को लेकर था. विरोध में लोगों ने छपरा-सीवान मुख्य मार्ग को जाम किया. वहीं, पुलिस पदाधिकारियों को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा
रसूलपुर (एकमा) : थाना क्षेत्र के अतरसन टोले भेदू छपरा गांव के चंवर में एक किशोर की पीट-पीट कर चार युवकों ने मौत के घाट उतारा दिया. घटना गुरुवार की अहले की सुबह की है. घटना का कारण महुआ चुनने का विवाद बताया जाता है.
हत्या की घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ छपरा-सीवान मुख्य मार्ग को घंटों जाम रखा. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारियों को भी ग्रामीणों का आक्रोश ङोलना पड़ा. एसडीपीओ राजकुमार कर्ण, बीडीओ अजय प्रकाश राय, सीओ राकेश कुमार, पुलिस निरीक्षक चंद्रशेखर गुप्ता, एकमा थानाध्यक्ष श्रीचरण राम ने ग्रामीणों को समझा-बुझा कर सड़क जाम हटवाया.
एसडीपीओ श्री कर्ण के द्वारा हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तार करने का आश्वासन दिये जाने के बाद सड़क जाम को ग्रामीणों ने हटाया और शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया तथा पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया. एसडीपीओ ने बताया कि मनोज पांडेय का भगीना अंकित कुमार (15 वर्ष) अपनी बहन अर्चना कुमारी (10 वर्ष) के साथ कटोरा व थैला लेकर महुआ चुनने के लिए गांव से बाहर चंवर में स्थित सिंगा पर गया था, जहां चार युवक आये और उसे महुआ चुनने से मना किया. इस पर अंकित ने कहा कि महुआ का वृक्ष उसके मामा का है.
इस पर चारों युवकों ने पहले उसे बेरहमी से पिटाई की तथा फिर गला दबा कर हत्या कर दी. यह घटना देख कर अंकित की बहन अर्चना वहां से भाग कर घर गयी और मामा को इसकी जानकारी दी. उसके मामा जब तक वहां पहुंचे, तब तक अंकित की हत्या कर चारों युवक घटनास्थल से फरार हो चुके थे. मनोज के परिजनों ने बताया कि अंकित दो दिन पहले ही अपने मामा के घर आया था.
वह सीवान जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के मागर गांव के अजय ओझा का पुत्र बताया जाता है.
घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहने के कारण वह अपने मामा के साथ नागपुर में रहता था. उसके मामा के बयान पर भेदू छपरा गांव के स्व मदन यादव के पुत्र प्रदीप यादव, संजय यादव समेत चार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इस मामले में किसी की गिरफ्तारी की कोई सूचना नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें