Advertisement
सोनपुर रेल मंडल कर रहा है लगातार तरक्की : डीआरएम
सांस्कृतिक भवन में 60 वां रेल सप्ताह समारोह मना 216 रेल कर्मियों को बेहतर कार्य करने के लिये पुरस्कृत सोनपुर : रेल मंडल मुख्यालय स्थित सांस्कृतिक भवन में 60 वां रेल सप्ताह समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर उपस्थित रेल कर्मियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक राजेश तिवारी ने […]
सांस्कृतिक भवन में 60 वां रेल सप्ताह समारोह मना
216 रेल कर्मियों को बेहतर कार्य करने के लिये पुरस्कृत
सोनपुर : रेल मंडल मुख्यालय स्थित सांस्कृतिक भवन में 60 वां रेल सप्ताह समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर उपस्थित रेल कर्मियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक राजेश तिवारी ने कहा कि सोनपुर मंडल निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है. इसका प्रमुख उदाहरण हाजीपुर से बरौनी भाया मुजफ्फरपुर होकर विद्युतीकरण कार्य संपन्न होना है. यात्री आय इस मंडल ने पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 5.48 प्रतिशत अधिक दर्ज की है.
इसी प्रकार टिकट चेकिंग में भी 30.40 प्रतिशत अधिक दर्ज हुआ है. इसके साथ ही मुजफ्फरपुर सहित अन्य स्टेशनों के यात्राी शेड, प्लेटफॉर्म नवीकरण आदि यात्री सुविधा में बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. कर्मचारियों के कल्याण के काफी कार्य किये गये हैं. रेलवे सुरक्षा बल ने भी सराहनीय कार्य का निष्पादन किया है.
इस अवसर पर उन्होंने 216 रेल कर्मियों को बेहतर कार्य करने के लिये पुरस्कृत किया, जिसमें चार अधिकारी 206 रेल कर्मी को व्यक्तिगत एवं छह को ग्रुप सम्मान पुरस्कार प्राप्त किया गया. इस अवसर पर महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा मंजू तिवारी, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक दिलीप कुमार, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी एसी त्रिपाठी, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर समन्वय जावेद अख्तर सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे.
कार्यक्रम का आयोजन वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी रवींद्र कुमार की देखरेख में हुआ. सोनपुर मंडल को बेहतर कार्य के लिए महा प्रबंधक स्तर पर भी शिक्षक एवं ट्रॉफी प्रदान हुआ है. इसमें वाणिज्य दक्षता शील्ड, टिकट जांच दक्षता शील्ड, बेस्ट इसुमिलेशन दक्षता शील्ड, यात्री शिकायत निवारण शील्ड शामिल है. प्रति वर्ष 10 से 16 अप्रैल के बीच भारतीय रेल में रेल सप्ताह मनाये जाने की परंपरा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement