35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी चावल के साथ चार गिरफ्तार

पानापुर : गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस ने रविवार की रात कालाबाजारी के लिए ले जा रहे 68 बोरी सरकारी चावल को जब्त किया एवं मौके से चार व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया. रविवार की रात साढ़े 11 बजे पुलिस को सूचना मिली कि पकड़ी नरोत्तम गांव निवासी जनवितरण दुकानदार बीर बहादुर […]

पानापुर : गुप्त सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस ने रविवार की रात कालाबाजारी के लिए ले जा रहे 68 बोरी सरकारी चावल को जब्त किया एवं मौके से चार व्यक्तियों को हिरासत में ले लिया.
रविवार की रात साढ़े 11 बजे पुलिस को सूचना मिली कि पकड़ी नरोत्तम गांव निवासी जनवितरण दुकानदार बीर बहादुर राम के यहां से एक पिकअप गाड़ी पर सरकारी चावल लदा जा रहा है.
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मनोज कुमार साह, एसआइ बीएन सिंह, सैप बलों के साथ वहां पहुंचे एवं पिकअप वैन जिनका नंबर बीआर-04 5941 पर लदे चावल को जब्त कर लिया एवं चार व्यक्तियों को हिरासत में लिया. हिरासत में लिये गये व्यक्तियों में बीर बहादुर राम का पुत्र प्रदीप कुमार, रसौली टाड़ी टोला का नारद सिंह, तरैया थाना के पोखरेड़ा गांव निवासी अजय कुमार एवं मशरक थाना क्षेत्र के बंगरा गांव निवास उपेंद्र तिवारी शामिल हैं.
हिरासत में लिए गये व्यक्तियों से पुलिस पूछताछ कर रही है. सोमवार को एमओ केदार पासवान स्थानीय थाना पहुंचे एवं बरामद चावल को जब्त किया. एमओ ने बताया कि बीर बहादुर राम की जनवितरण दुकान पिछले तीन माह से बंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें