Advertisement
गिरफ्तार करने गयी पुलिस पर भी ताना कट्टा
चंद्रभूषण सिंह द्वारा अपनी पत्नी भागीरथी देवी की गोली मार कर हत्या कर देने की सूचना टोले सहित आस-पड़ोस के क्षेत्रों में काफी तेजी से फैली और थोड़ी ही देर में हजारों की भीड़ मृतका के दरवाजे पर पहुंच गयी. उपस्थित लोगों में जहां मृतका के प्रति सहानुभूति के भाव थे. वहीं, हत्यारे पति के […]
चंद्रभूषण सिंह द्वारा अपनी पत्नी भागीरथी देवी की गोली मार कर हत्या कर देने की सूचना टोले सहित आस-पड़ोस के क्षेत्रों में काफी तेजी से फैली और थोड़ी ही देर में हजारों की भीड़ मृतका के दरवाजे पर पहुंच गयी. उपस्थित लोगों में जहां मृतका के प्रति सहानुभूति के भाव थे. वहीं, हत्यारे पति के प्रति घृणा एवं आक्रोश का भाव दिख रहा था. उपस्थित लोगों में जहां हत्यारे पति की विचित्र हरकत की चर्चा जोरों पर रही, वहीं लोग अपने-अपने ढंग से घटना की बाबत चर्चा करते रहे.
पति था बिल्कुल सामान्य : इतनी बड़ी घटना को अंजाम देने के बाद भी हत्यारा पति बिल्कुल सामान्य स्थिति में था और सुबह से ही अन्य दिनों की भांति अपने दैनिक कार्यो को निबटाने के बाद आस-पड़ोस के लोगों के दरवाजे पर पहुंच उनका कुशल क्षेम पूछा और टोले में आम दिनों की तरह ही तब-तक घूमता रहा. तब तक लोगों को घटना की जानकारी नहीं थी.
कैसे हुई घटना उजागर : पति द्वारा पत्नी की हत्या को अंजाम दिये जाने के बाद स्थिति सामान्य प्रदर्शित करने की कोशिश की गयी. इसी बीच पड़ोस की कोई महिला किसी काम से मृतका के घर पहुंची और ढूंढ़ते हुए जब मृतका के कमरे तक पहुंची, तो मृतका के खून से लथपथ शव देख हतप्रभ रह गयी और घटना की सूचना आस-पड़ोस के लोगों को दी, जिसके बाद आस पड़ोस के लोगों द्वारा घटना की सूचना थाने को दी गयी.
स्थिति सामान्य दिखाने के पीछे क्या था उद्देश्य : उपस्थित लोगों में सबसे अहम चर्चा थी कि हत्या की घटना को अंजाम दिये जाने के बाद पति द्वारा शव को ठिकाने लगाने की कोशिश की जाती, तब तक सुबह हो गयी. किसी को घटना की जानकारी न हो, इस बात को लेकर पति द्वारा स्थिति को सामान्य प्रदर्शित करने का प्रयास किया गया ताकि रात होने पर शव को आसानी से ठिकाने लगाया जा सके.
एएसआइ पर ताना कट्टा : घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस जब हत्यारे पति को गिरफ्तार करने पहुंची, तो हत्यारे पति ने एएसआइ रामाशीष प्रसाद एवं मिथिलेश सिंह पर देशी कट्टा तान पीछे हटने की नसीहत दी. हत्यारे के तेवर से हतप्रभ पुलिस जब हत्यारे को पकड़ने के लिए आगे बढ़ी, तो वह भागने लगा एवं भागने ने क्रम में आत्महत्या के उद्देश्य से अपने सिर पर दो फायर करना चाहा, जिसमें दोनों गोलियां मिस कर गयीं. उसके बाद भागने के क्रम में बसतपुर पुरानी चिमनी के पास गिर गया, जिसके बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. हत्यारे पति के पास से एक देशी कट्टा, दो कारतूस, दो मिस फायर कारतूस एवं एक खाली खोखा बरामद किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement