Advertisement
चिकित्सकों को किया गया अलर्ट
उठाये गये कई महत्वपूर्ण कदम, डीएम-सीएस ने दिया निर्देश शहर में निकाली गयी स्वाइन फ्लू जागरूकता एक्सप्रेस छपरा (सारण) : औरंगाबाद के डीएम के स्वाइन फ्लू होने के बाद जिला प्रशासन काफी सजग व सक्रिय हो गया है. इसको लेकर डीएम दीपक आनंद तथा सिविल सजर्न विनय कुमार यादव ने कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश जारी […]
उठाये गये कई महत्वपूर्ण कदम, डीएम-सीएस ने दिया निर्देश
शहर में निकाली गयी स्वाइन फ्लू जागरूकता एक्सप्रेस
छपरा (सारण) : औरंगाबाद के डीएम के स्वाइन फ्लू होने के बाद जिला प्रशासन काफी सजग व सक्रिय हो गया है. इसको लेकर डीएम दीपक आनंद तथा सिविल सजर्न विनय कुमार यादव ने कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश जारी किये हैं. डीएम के निर्देश के आलोक में सिविल सजर्न ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को अलर्ट कर दिया है, जिसमें कहा गया है कि अस्पताल आनेवाले मरीजों में स्वाइन फ्लू का लक्षण पाये जाने पर जिला मुख्यालय को तत्काल सूचना दें और मरीज के बेहतर उपचार का प्रबंध सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है.
निजी चिकित्सालयों के चिकित्सकों को भी स्वाइन फ्लू के लक्षण वाले मरीज मिलने पर तत्काल सदर अस्पताल भेजने का निर्देश दिया गया है. वहीं, संजीवनी सेवा सदन, श्यामचक तथा सोशल सर्विस एक्सप्रेस एवं रिबेल इंगलिश स्पोकेन की ओर स्वाइन फ्लू जागरूकता एक्सप्रेस बुधवार को निकाली गयी, जिसे डीएम ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.
अस्पताल प्रशासन ने की तैयारी : स्वास्थ्य विभाग की ओर से सदर अस्पताल में स्वाइन फ्लू के उपचार तथा जांच के व्यापक प्रबंधक किये गये हैं. इसके वैक्सीन, टेबलेट व जांच की व्यवस्था की गयी है. अस्पताल में विशेष वार्ड बनाया गया है. वार्ड में छह बेडों की व्यवस्था की गयी है. चिकित्साकर्मियों को मास्क भी उपलब्ध कराया गया है.
आगंतुकों की हो रही है जांच : स्वास्थ्य विभाग की ओर से छपरा जंकशन पर बाहर से आनेवाले यात्रियों की जांच की व्यवस्था की गयी है. खास कर वैसे यात्रियों की जांच की जा रही है, जो बीमार है तथा उन्हें सर्दी-खांसी-बुखार की शिकायत है. इसके लिए दो मेडिकल टीमों का गठन किया गया है, जिसमें दो-दो चिकित्सक शामिल हैं. मेडिकल टीमें दो शिफ्टों में कार्य कर रही है.
पुलिस पदाधिकारियों को किया सचेत : सदर अस्पताल के उपाधीक्षक सह स्वाइन फ्लू के नोडल ऑफिसर डॉ शंभुनाथ सिंह ने जिले के सभी प्रशासनिक तथा पुलिस पदाधिकारियों को स्वाइन फ्लू के प्रति सचेत किया. उन्होंने स्वाइन फ्लू के कारण, लक्षण तथा बचाव के उपाय एवं उपचार के बारे में जानकारी दी. आशंका होने पर इसकी जांच कराने एवं लक्षण पाये जाने पर तत्काल उपचार कराने की जरूरत बतायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement