* गंगा फिर उफनायी, कई नदियों पर बढ़ा दबाव, तटबंधों की सुरक्षा बढ़ी
* कई गांव हुए बाढ़ग्रस्त
* डॉ पीएन सिंह इंटर कॉलेज के कैंपस में घुसा बाढ़ का पानी
* छपरा–बलिया रेलखंड के किनारे भी तेजी से हो रहा पानी का बहाव
छपरा (सारण) : गंगा नदी फिर उफनाने लगी है. इससे छपरा–पटना के बीच दिघवारा के पास एनएच 19 पर बाढ़ का पानी बह रहा है. इस वजह से छपरा–पटना के बीच वाहनों का आवागमन बाधित होने की आशंका है.
गंगा नदी क जल स्तर लगातार बढ़ रहा है और नदी का जल स्तर खतरे के निशान से छह मीटर ऊपर है. इस वजह से कई नदियों का भी जल स्तर बढ़ गया है तथा तटबंधों पर खतरा बढ़ गया है. सोंधी, तैल, माही, बोहटा, गंडक, डाबरा, सरयू समेत कई नदियों के तटबंधों की निगरानी और सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. जिले के रिविलगंज, मांझी, छपरा सदर, दिघवारा, सोनपुर, दरियापुर, मकेर प्रखंडों के कई गांव बाढ़ से ग्रसित हैं.
नदियों का जल स्तर तेजी बढ़ रहा है. सोनपुर के सबलपुर, मांझी के मटियार और छपरा शहर के ब्रह्मपुर के पास तटबंधों पर दबाव अधिक है. सोनपुर, मांझी में तटबंधों पर सुरक्षात्मक कार्य कराये गये हैं जबकि ब्रह्मपुर के पास तैल नदी से बाढ़ के पानी का रिसाव होने से डॉ पीएन सिंह डिग्री कॉलेज और डॉ पीएन सिंह इंटर कॉलेज के कैंपस में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. ब्रह्मपुर से नई के बीच एनएच 19 के किनारे बाढ़ के पानी बढ़ रहा है. छपरा–बलिया रेलखंड के किनारे भी पानी का बहाव तेजी से हो रहा है.
* राहत व बचाव कार्य जारी
जिले में बाढ़ व राहत कार्य लगातार जारी है. रिविलगंज प्रखंड डिलिया रहीमपुर, सिताबदियारा, प्रभुनाथ नगर प्रखंडों में अंचल पदाधिकारी राजीव कुमार राय तथा आपदा प्रबंधन फोर्स के इंस्पेक्टर रामानुज राय के नेतृत्व में शुक्रवार को को भी राहत व बचाव कार्य जारी रहा. राहत सामग्री का वितरण शुक्रवार को भी किया गया. रिविलगंज में 21 नावें तथा 4 मोटरबोट लगाये गये हैं.
इस अंचल में तीन हजार, तीन सौ 50 परिवार बाढ़ से पीड़ित हैं. छपरा सदर अंचल के कोटवापट्टी रामपुर, महाजी, सुरतपुर, दिबंगांवा, दयालचक समेत कई गांव बाढ़ से ग्रसित हैं, जहां के निवासियों को काफी कष्टप्रद जीवन व्यतीत करना पड़ रहा है.
* कार्यपालक अभियंता ने किया दौरा
जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता अशोक कुमार केसरी ने शुक्रवार को बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया और बांधों की स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि ब्रह्मपुर पुल के पास तैल नदी, मांझी प्रखंड के मटियार में सरयू नदी तथा सोनपुर प्रखंड के सबलपनुर में गंगा नदी का दबाव बढ़ा है जहां सुरक्षात्मक कार्य हो रहा है.
* क्या कहते हैं अधिकारी
गंगा नदी के जल स्तर में लगातार वृद्धि हो रही है और खतरे के निशान से आठ मीटर ऊपर बह रही है. स्थिति पर नियंत्रण के लिए प्रयास हो रहा है. कई जगह सुरक्षात्मक कार्य कराये जा रहे हैं. तटबंधों की सुरक्षा व निगरानी के लिए इंजीनियरों को लगाया गया है.
अशोक कुमार केसरी
कार्यपालक अभियंता, जल संसाधन विभाग, सारण