Advertisement
क्ले व डेको कोर्ट पर खेलेंगे टेनिस के खिलाड़ी
छपरा (नगर) : सारण के लोग अब अपने शहर में ही लॉन टेनिस के नेशनल लेवल के मैच होता देख सकेंगे. स्थानीय सांसद सह केंद्रीय कौशल विकास मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने सारण के टेनिस प्रेमियों को यह तोहफा दिया है. शहर के गल्र्स स्कूल परिसर में सभी आधुनिक सुविधाओं व अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप […]
छपरा (नगर) : सारण के लोग अब अपने शहर में ही लॉन टेनिस के नेशनल लेवल के मैच होता देख सकेंगे. स्थानीय सांसद सह केंद्रीय कौशल विकास मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने सारण के टेनिस प्रेमियों को यह तोहफा दिया है. शहर के गल्र्स स्कूल परिसर में सभी आधुनिक सुविधाओं व अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप टेनिस खेल में प्रचलित क्ले व डेको दोनों तरह के कोर्ट का एक साथ निर्माण केंद्रीय मंत्री श्री रूडी द्वारा अपने कोष से कराया गया है.
कोर्ट के निर्माण में सारण के तत्कालीन डीएम कुंदन कुमार की व्यक्तिगत रुचि व उनकी लगातार मॉनीटरिंग का परिणाम यह है कि नवनिर्मित टेनिस कोर्ट अब टेनिस में रुचि रखनेवालों को जहां प्रैक्टिस के लिए प्रेरित कर रहा है, वहीं युवा व किशोरों को भी टेनिस सीखने के लिए प्रेरित करेगा.
खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन शुरू
वैसे सारण जिला टेनिस एसोसिएशन ने खिलाड़ियों के रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. एसोसिएशन के मेंबर व टेनिस प्लेयर प्रीतेश के अनुसार प्रैक्टिस के लिए खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन करने का काम शुरू कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि अभी तक दो दर्जन लड़के -लड़कियों ने प्रैक्टिस के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया है. हालांकि उन्होंने शुरुआत में हर खिलाड़ी का बैच बनाने की बात कही. वहीं, जिला संघ बेहतर कोच की भी तलाश कर रहा है. प्रीतेश के अनुसार, पटना व मुजफ्फरपुर टेनिस एसोसिएशन से संपर्क किया जा रहा है. ऐसे में बेहतर कोच मिलने के साथ प्रैक्टिस शुरू कर दी जायेगी.
निर्माण में लगे 50 लाख
जिले में गल्र्स स्कूल परिसर में आइएएस व सचिव प्रत्यय अमृत ने विगत एक अक्तूबर, 2014 को टेनिस कोर्ट निर्माण कार्य का शिलान्यास किया था. वहीं, रिकॉर्ड समय में सारण के तत्कालीन डीएम कुंदन कुमार की देख-रेख में निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया. संवेदक विजय सिंह के अनुसार, करीब 50 लाख की लागत से दोनों टेनिस कोर्ट का निर्माण हुआ है, जिसमें कोर्ट की फेंसिंग, बाउंड्री वाल तथा उच्च कोटि की लाइटिंग अरेंजमेंट भी शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement