Advertisement
ट्रेन के अचानक प्लेटफॉर्म बदलने से मची अफरा-तफरी
छपरा जंकशन पर प्लेटफॉर्म शिड्यूल का नहीं हो रहा अनुपालन वृद्ध, बीमार, लाचार, विकलांग यात्रियों को हुई काफी परेशानी छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंकशन पर प्लेटफॉर्म शिड्यूल का अनुपालन नहीं हो रहा है और लंबी दूरी की महत्वपूर्ण ट्रेनों का प्लेटफॉर्म अचानक बदले जाने से यात्रियों में अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो […]
छपरा जंकशन पर प्लेटफॉर्म शिड्यूल का नहीं हो रहा अनुपालन
वृद्ध, बीमार, लाचार, विकलांग यात्रियों को हुई काफी परेशानी
छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंकशन पर प्लेटफॉर्म शिड्यूल का अनुपालन नहीं हो रहा है और लंबी दूरी की महत्वपूर्ण ट्रेनों का प्लेटफॉर्म अचानक बदले जाने से यात्रियों में अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो रही है. मजे की बात यह है कि प्लेटफॉर्म बदले जाने की सूचना की उद्घोषणा भी प्रसारित नहीं की जाती है. इस वजह से यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो रहा है और गलत कार्यप्रणाली के कारण यात्रियों को सफर करने से भी वंचित होना पड़ रहा है.
बिना सूचना के बदल डाला प्लेटफॉर्म
रविवार की रात करीब 10 बजे अप गरीब रथ के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर आने की सूचना दर्ज थी और पूछताछ काउंटर से बार-बार उद्घोषणा भी की जा रही थी. इसी बीच गरीब रथ एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म संख्या चार पर आकर खड़ी हो गयी.
यात्री प्लेटफॉर्म संख्या एक पर ट्रेन आने की प्रतीक्षा करते रहे. इसी बीच जब किसी यात्री ने पूछताछ काउंटर पर जाकर ट्रेन के आगमन के बारे में पूछा, तो घोषणा की गयी कि गरीबरथ प्लेटफॉर्म संख्या चार पर पहुंच गयी है. प्लेटफॉर्म संख्या चार पर गरीब रथ के पहुंचने की घोषणा के बाद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गयी. वृद्ध, बीमार, लाचार, विकलांग यात्रियों को इस वजह से काफी परेशानी उठानी पड़ी. महिला, बच्चों व भारी सामान के साथ सफर करनेवाले यात्रियों को ट्रेन पकड़ने के लिए काफी भाग-दौड़ करनी पड़ी.
परंपरा बन चुका है प्लेटफॉर्म बदलना
लंबी दूरी की महत्वपूर्ण ट्रेनों का अचानक प्लेटफॉर्म बदलना छपरा जंकशन के रेलकर्मियों के लिए परंपरा बन चुकी है. खास कर अवध असम एक्सप्रेस, जनसेवा एक्सप्रेस, गरीब रथ, बलिया-सियालदह एक्सप्रेस, सद्भावना एक्सप्रेस, पूर्वाचल एक्सप्रेस, बाघ एक्सप्रेस, ग्वालियर मेल, लखनऊ-बरौनी, समेत कई महत्वपूर्ण ट्रेनों का प्लेटफॉर्म अचानक बदलना कोई नयी बात नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement