* राजेंद्र स्टेडियम में होगा स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह
छपरा : राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस को समारोहपूर्वक मनाने की तैयारी जिला प्रशासन द्वारा पूरी कर ली गयी है. मुख्य समारोह स्थल राजेंद्र स्टेडियम का रंग–रोगन कर चमका लिया गया है. प्रमंडलीय आयुक्त शशि शेखर शर्मा प्रात: नौ बजे झंडोत्तोलन कर जश्न का आगाज करेंगे.
* उत्सवी रहेगा माहौल
तिरंगा फहराने की तैयारी सभी सरकारी कार्यालयों पर की गयी है. वहीं, गैर सरकारी संस्थानों, स्कूलों, कॉलेजों, राजनीतिक दलों समेत स्वयंसेवी संस्थाओं ने भी तिरंगा फहराने की अपनी तैयारियों को बुधवार को अंतिम रूप दिया. तैयारियों की गहमागहमी के कारण माहौल बुधवार से ही उत्सवी हो उठा.
* चमकता दिखेगा शहर
स्वतंत्रता दिवस को ले जिला प्रशासन द्वारा शहर के सभी प्रतिमा स्थलों को सजाया संवारा गया है. खास सफाई के साथ ही रंग–पेंट किया गया है. वहीं प्रतिमा स्थलों को रंगीन बल्बों से सजा कर प्रकाश की विशेष व्यवस्था की गयी है. वहीं नगर परिषद प्रशासन ने भी शहर में सफाई अभियान चलाकर सड़कों व सार्वजनिक स्थलों को चमकाने का प्रयास किया है.
* मेले जैसा बनता है समां
स्वतंत्रता दिवस को लेकर छात्र–छात्राओं व युवकों ने भी खास प्लानिंग की है. प्राय: स्कूलों में तैयारी हेतु छुट्टी रही ताकि बच्चे अपने यूनिफॉर्म आदि की तैयारी कर सके. वहीं बच्चों ने इस दिन घूमने व मजे करने का प्लान बनाया है. राजेंद्र स्टेडियम के बाहर तो मेले जैसा समां बन जाता है. वहीं, शहर के रेस्टोरेंट व स्टूडियो में भी गहमागहमी बनी रहती है. वहीं, दोपहर में जिला प्रशासन बनाम पब्लिक फैंसी फुटबॉल मैच भी विशेष आकर्षण का केंद्र रहता है. सिनेमा हॉलों की भीड़ में इजाफा हो जाता है.
* रंगारंग होगी शाम
स्वतत्रंता दिवस सेलिब्रेशन को जश्न में बदलने की भी तैयारियां हुई है. जिला प्रशासन द्वारा मजहरुल हक एकता भवन में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया है. इसमें शहर के विभिन्न स्कूलों के बच्चे नृत्य, गायन व वादन का जलवा बिखेरेंगे. वहीं विभिन्न पब्लिक स्कूलों द्वारा भी सांस्कृतिक कार्यक्रम करने की तैयारियां कर ली गयी हैं.