28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चार कर्मचारियों का वेतन रुका

छपरा (सदर)/जलालपुर/गड़खा : डीएम दीपक आनंद ने सोमवार को जलालपुर तथा गड़खा प्रखंड व अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान जलालपुर अंचल के प्रधान सहायक व अंचल नाजिर अनुपस्थित पाये गये. वहीं गड़खा प्रखंड व अंचल कार्यालय के नाजिर का कैश बुक आदि अद्यतन नहीं होने व कैश बुक दिखाने में आना-कानी के […]

छपरा (सदर)/जलालपुर/गड़खा : डीएम दीपक आनंद ने सोमवार को जलालपुर तथा गड़खा प्रखंड व अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान जलालपुर अंचल के प्रधान सहायक व अंचल नाजिर अनुपस्थित पाये गये. वहीं गड़खा प्रखंड व अंचल कार्यालय के नाजिर का कैश बुक आदि अद्यतन नहीं होने व कैश बुक दिखाने में आना-कानी के बाद डीएम ने चारों कर्मियों का वेतन रोकते हुए जवाब-तलब करने का निर्देश दिया.

पूर्वाह्न् में जलालपुर प्रखंड के औचक निरीक्षण के दौरान डीएम श्री आनंद ने पाया कि प्रखंड व अंचल कार्यालय की रोकड़ पंजी में प्रविष्टि अद्यतन नहीं है. बैंक पासबुक खुलने के बाद उसमें कोई भी प्रविष्टि नहीं की गयी है. डीएम ने अंचल नाजिर व प्रधान सहायक की अनुपस्थित पर स्पष्टीकरण पूछने, वेतन रोकने तथा सभी पासबुक को 24 घंटे के अंदर अद्यतन करने का निर्देश बीडीओ को दिया. वहीं, सामाजिक सुरक्षा एवं मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना से संबंधित तैयार किये गये चेकों को वितरण अब तक नहीं किये जाने पर बीडीओ को जहां फटकार लगायी, वहीं दो दिनों के अंदर सभी चेक वितरण का आदेश दिया.

डीएम ने राज्य खाद्य निगम के गोदाम का औचक निरीक्षण किया तथा जनवितरण दुकानदारों को अनाज मशीन खराब होने की बात बता कर बिना तौले ही दिये जाने पर नाराजगी जतायी तथा धान अधिप्राप्ति केंद्र में तौल मशीन के खराब होने की बात मालूम होने पर सहायक गोदाम प्रबंधक, क्रय केंद्र प्रभारी तथा कार्यपालक सहायक के विरुद्ध आरोप गठित करते हुए स्पष्टीकरण मांगने का आदेश दिया. डीएम ने जलालपुर के नव उद्घाटित अस्पताल की व्यवस्था उपयुक्त नहीं होने तथा दवाओं की कमी की बात की जानकारी होने पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे सिविल सजर्न से संपर्क कर इन समस्याओं को दूर कराएं.

मध्य विद्यालय व पंचायत भवन का निरीक्षण : जलालपुर से लौटने के बाद डीएम ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय, शंकरडीह का औचक निरीक्षण किया, जहां बच्चों को खिलाये जा रहे एमडीएम में दाल की गुणवत्ता बहुत ही खराब होने पर प्रधानाध्यापक को फटकार लगायी तथा सुधरने की चेतावनी दी. वहीं, पंचायत भवन, अशोक नगर पर चल रहे सामाजिक सुरक्षा कैंप में लाभार्थियों के बीच राशि का वितरण होने के दौरान लाभार्थियों से बातचीत कर प्राप्त होनेवाली राशि की जानकारी ली.

गड़खा के बीडीओ-सीओ दोनों मिले अनुपस्थित : अपराह्न् लगभग चार बजे पहुंचे डीएम ने बीडीओ तथा सीओ की अनुपस्थिति पर नाराजगी जतायी. वहीं, प्रखंड व अंचल के नाजिर द्वारा कैश बुक अद्यतन नहीं होने व कैश बुक दिखाने में आनाकानी करने पर वेतन रोकते हुए जवाब-तलब किया. वहीं, खबर पाकर पहुंचे सीओ को डीएम ने अस्पताल परिसर में अतिक्रमण को लेकर नाराजगी जतायी. वहीं, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को जननी सुरक्षा के लंबित चेक के भुगतान करने का निर्देश दिया. डीएम ने इसके बाद आरटीपीएस काउंटर का निरीक्षण किया तथा सभी आवश्यक जानकारियां ली. अंचल के अनुपस्थित अमीन संजय प्रसाद व चेनमैन जलेश्वर तिवारी की हाजिरी काटी.

रामपुर पंचायत कार्यालय की व्यवस्था से प्रसन्न हुए डीएम : गड़खा प्रखंड के रामपुर पंचायत कार्यालय पर सामाजिक सुरक्षा पेंशन वितरण के दौरान पहुंचे डीएम दीपक आनंद ने पंचायत के कार्यालय की व्यवस्था, उपकरणों के रख-रखाव पर प्रसन्नता जाहिर की. यही नहीं, स्थानीय पंचायत के मुखिया दिनेश राय की प्रशंसा की व पंचायत के रजिस्टर में बेहतर व्यवस्था को लेकर अपने विचार अंकित किये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें