Advertisement
ट्रायल में किया शानदार प्रदर्शन
प्रभात खबर टी-20. प्रतिभा के बूते सेलेक्टर का ध्यान खींचने की खूब हुई कोशिश छपरा (नगर) : प्रभात खबर टी ट्वेंटी क्रिकेट प्रतियोगिता में खेलनेवाली टीम के चयन के लिए दो दिवसीय ट्रायल के अंतिम दिन भी राजेंद्र स्टेडियम में खिलाड़ियों की भारी भीड़ जुटी. इस दौरान सारण जिला क्रिकेट संघ के सचिव सुनील कुमार […]
प्रभात खबर टी-20. प्रतिभा के बूते सेलेक्टर का ध्यान खींचने की खूब हुई कोशिश
छपरा (नगर) : प्रभात खबर टी ट्वेंटी क्रिकेट प्रतियोगिता में खेलनेवाली टीम के चयन के लिए दो दिवसीय ट्रायल के अंतिम दिन भी राजेंद्र स्टेडियम में खिलाड़ियों की भारी भीड़ जुटी. इस दौरान सारण जिला क्रिकेट संघ के सचिव सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में सेलेक्शन कमेटी के खिलाड़ियों को अलग-अलग ग्रुप बना कर खिलाड़ियों की बैटिंग, फॉस्ट व स्पिन बॉलिंग तथा ऑलराउंडर के रूप में आवेदन करनेवाले खिलाड़ियों की खेल तकनीक व क्षमता का टेस्ट लिया गया.
इस क्रम में जिले के विभिन्न गांवों व मुहल्लों से आये 60 से अधिक खिलाड़ियों ने सेलेक्शन कमेटी का ध्यान अपने स्ट्रोक व धारदार बॉलिंग के माध्यम से खींचते नजर आये. खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा को सार्थक किया. मालूम हो कि बुधवार को भी ट्रायल में करीब 132 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. गुरुवार को ट्रायल संपन्न होने के बाद 16 सदस्यीय जिला टीम के गठन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. सेलेक्शन कमेटी जल्द ही 16 सदस्यीय टीम की घोषणा करेगी. ट्रायल लेनेवाली सेलेक्शन कमेटी में क्रिकेट संघ के सचिव सुनील कुमार सिंह, पूर्व क्रिकेटर कैशर अनवर, मुकेश कुमार प्रिंस, प्रशांत सिंह, मो खालिद, श्वेतांक राज, सुधांशु सिंह आदि मुख्य रूप से शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement