Advertisement
एचएम से नाराज छात्र छात्राओं ने दिया धरना
नगरा : प्रखंड के मध्य विद्यालय, आरवां में गुरुवार को प्रधानाध्यापिका के खिलाफ छात्र-छात्राओं ने एक दिवसीय धरना दिया व प्रदर्शन किया. धरना का नेतृत्व विद्यालय के शिक्षा समिति के सचिव ने किया. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने प्रधानाध्यापिका गीतांजलि कुमारी का तबादला करने, मध्याह्न् भोजन मेनू के अनुसार बनाने, विद्यालय का विकास और निजी […]
नगरा : प्रखंड के मध्य विद्यालय, आरवां में गुरुवार को प्रधानाध्यापिका के खिलाफ छात्र-छात्राओं ने एक दिवसीय धरना दिया व प्रदर्शन किया. धरना का नेतृत्व विद्यालय के शिक्षा समिति के सचिव ने किया. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने प्रधानाध्यापिका गीतांजलि कुमारी का तबादला करने, मध्याह्न् भोजन मेनू के अनुसार बनाने, विद्यालय का विकास और निजी विद्यालयों में नामांकित छात्रों का नाम नामांकन सूची से हटाने की मांग की.
वहीं, छात्र श्वेता कुमारी, शबनम परवीन, पूजा कुमारी, निकहत परवीन, नगमा परवीन, आरती कुमारी आदि ने बताया कि इस विद्यालय में पढ़ाई के नाम पर खानापूर्ति की जाती है. पढ़ाई के बारे में पूछे जाने पर शिक्षकों द्वारा पिटाई भी की जाती है और ना ही कभी मेनू के अनुसार, मध्याह्न् भोजन बनता है और कई छात्र-छात्राओं ने बताया कि छात्रवृत्ति व पोशाक राशि के लिए सूची में नाम डालने के लिए पैसा मांगा जाता है. पैसा नहीं देने पर सरकारी योजना का लाभ नहीं मिल पाता है. इस संबंध में प्रधानाध्यापिका ने बताया कि विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव द्वारा छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन के दौरान बहका कर धरना व प्रदर्शन कराया जा रहा है. इससे पठन-पाठन तथा विद्यालय का भी विकास बाधित किया गया. उन्होंने कहा कि इस विद्यालय परिसर में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय भी चलता है.
इसमें लगभग 50 की संख्या में छात्राएं पढ़ती हैं. इस तरह के प्रदर्शन व आंदोलन से छात्राओं एवं उनके अभिभावकों में भय व्याप्त है. मुझ पर लगाये गये सारे आरोप बेबुनियाद हैं. इस मौके पर संजय कुमार मिश्र प्रमोद कुमार, मकसूदन पांडेय, श्रीराम बाबा, प्रकाश पांडेय, बबन सिंह, छोटे पांडेय, बिजली साह, अनिल कुमार पांडेय आदि समिति के सदस्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement