27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

46 सौ लीटर अवैध स्पिरिट जब्त

कार्रवाई : अवैध शराब के निर्माण के लिए स्पिरिट ले जा रहे थे धंधेबाज तरैया पुलिस ने 46 सौ लीटर अवैध स्पिरिट बरामद कर एक बड़ी सफलता हासिल की है. 23 ड्रमों में रखी थी स्पिरिट. स्पिरिट से अवैध शराब के धंधेबाज शराब का निर्माण कर बाजार में बेचते हैं. अवैध स्पिरिट से शराब बना […]

कार्रवाई : अवैध शराब के निर्माण के लिए स्पिरिट ले जा रहे थे धंधेबाज
तरैया पुलिस ने 46 सौ लीटर अवैध स्पिरिट बरामद कर एक बड़ी सफलता हासिल की है. 23 ड्रमों में रखी थी स्पिरिट. स्पिरिट से अवैध शराब के धंधेबाज शराब का निर्माण कर बाजार में बेचते हैं. अवैध स्पिरिट से शराब बना कर बेचने के कारोबार से सरकारी राजस्व की हानि हो रही है. शराब के अवैध कारोबारी मालामाल हो रहे हैं.
ट्रक पर 23 ड्रमों में रखी थी स्पिरिट
तरैया पुलिस को मिली महत्वपूर्ण सफलता
छपरा (सारण)/तरैया : जिले के तरैया थाने की पुलिस ने छपिया गांव से एक ट्रक पर लदे 23 ड्रम में रखी 4600 लीटर अवैध स्पिरिट जब्त करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है. गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान के नेतृत्व में पुलिस ने तरैया, मशरक एसएच 73 पर छपिया गांव के समीप छापेमारी की, जहां एक ट्रक खड़ा था, जिस पर 23 ड्रम लदा था. सभी ड्रमों में स्पिरिट भरी थी. प्रत्येक ड्रम में 200 लीटर स्पिरिट पायी गयी है.
पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह ने बताया कि जब्त स्पिरिट को अवैध शराब बनाने के लिए ले जाया जा रहा था. स्पिरिट मंगाने वाले धंधेबाज का नाम पता ज्ञात किया जा रहा है और इस धंधे से जुड़े लोगों को गिरफ्तार करने के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. एसपी ने कहा कि यह तरैया पुलिस की महत्वपूर्ण सफलता है.
राजस्व की हो रही क्षति : अवैध स्पिरिट से शराब बना कर बेचने के कारोबार से सरकारी राजस्व की भी हानि से रही है. लाइसेंसी दुकानों की तुलना में अवैध दुकानों पर सस्ती दर पर शराब खरीद कर बेचनेवाले मालामाल हो रहे हैं, वहीं कई तरह की समस्याएं भी उत्पन्न हो रही हैं.
अवैध स्पिरिट से तैयार अवैध शराब के जहरीला होने से कई बार असमय ही लोग मौत के शिकार हो चुके हैं. जहरीली शराब पीनेवाले अपने आंखों की रोशनी भी गंवा चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें