छपरा (सारण) : जिले में सरस्वती जी की प्रतिमा स्थापित करने के लिए पूजा समितियों को लाइसेंस लेना होगा. बिना लाइसेंस की प्रतिमा स्थापित करने और वहां किसी प्रकार की अप्रिय घटना होने पर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. वसंत पंचमी के अवसर पर मां शारदे की प्रतिमा स्थापित करनेवाले सभी पूजा समितियों की सूची तैयार करने का निर्देश सभी थानेदारों को पुलिस अधीक्षक ने दिया है.
साथ ही पूजा समितियों के पदाधिकारियों के नाम, पता व मोबाइल नंबर भी सूचीबद्ध करने को कहा गया है. पूजा समितियों के पदाधिकारियों को प्रतिमा स्थापित करने के लिए लाइसेंस लेने के लिए थानावार आवेदन दाखिल कराने का भी निर्देश दिया गया है.
दशहरा की घटना से ली सबक : दशहरा पूजा के दौरान शहर में वर्ष 2014 में उत्पन्न हुई विधि व्यवस्था की समस्या को देखते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा सरस्वती पूजा के दौरान भी एहतियात के तौर पर पूरी सावधानी बरते जाने की तैयारी की जा रही है. पूजा के दौरान सभी पूजा पंडालों में सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने तथा जुलूस निकालने व कार्यक्रमों के दौरान शांति व्यवस्था बहाल रखना मुख्य उद्देश्य है.
लाइसेंस निर्गत करने से पूजा समितियों के पदाधिकारी भी शांति व्यवस्था कायम करने में सहभागी होंगे तथा अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न होने पर दोषियों को चिह्न्ति करने में सहूलियत होगी.
क्या कहते हैं अधिकारी
सभी थानाध्यक्षों को पूजा समितियों की सूची बनाने और प्रतिमा स्थापित करने के लिए पूजा समितियों को लाइसेंस निर्गत करने का निर्देश दिया गया है. पूजा के दौरान विधि-व्यवस्था संधारण तथा शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए आवश्यक कदम उठाये जाने को भी कहा गया है.
सत्यवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक, सारण