Advertisement
जवानों ने दिया सफाई का संदेश
छपरा (सदर) : आइटीबीपी के 300 जवानों तथा छपरा नगर पर्षद के कर्मियों ने संयुक्त रूप से गुरुवार को शहर के पश्चिमी क्षेत्र के आधा दर्जन सड़कों की घंटों सफाई की. वहीं, इस दौरान अतिक्रमण हटाने, वाहन जब्त करने व नगरपालिका एक्ट के तहत रोड पर व्यवसाय करनेवालों से जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की गयी. […]
छपरा (सदर) : आइटीबीपी के 300 जवानों तथा छपरा नगर पर्षद के कर्मियों ने संयुक्त रूप से गुरुवार को शहर के पश्चिमी क्षेत्र के आधा दर्जन सड़कों की घंटों सफाई की. वहीं, इस दौरान अतिक्रमण हटाने, वाहन जब्त करने व नगरपालिका एक्ट के तहत रोड पर व्यवसाय करनेवालों से जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की गयी.
लगभग चार घंटे तक चले इस सफाई तथा अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत जवानों व कर्मियों में गुदरी बाजार होते, टक्कर मोड़, भगवान बाजार थाना रोड, राजेंद्र कॉलेज रोड आदि सड़कों की सफाई की. आइटीबीपी जवानों के द्वारा किये जा रहे इस सफाई अभियान को लेकर आम लोगों में चर्चाएं थीं.
वहीं, जवान भी लोगों को यह संदेश देना चाह रहे थे कि अपने घरों के सफाई के साथ-साथ अपने मुहल्ले व आस-पास के क्षेत्र की सफाई करना अपने दैनिक कार्यो के अलावा सभी की जिम्मेवारी है.
रोड पर रखी गयीं दर्जन भर गुमटियां हटायी गयीं: इस दौरान नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी विजय कुमार उपाध्याय के नेतृत्व में दर्जन भर रोड पर रखी गयी गुमटियां हटायी गयीं व 15 सौ रुपये नगरपालिका एक्ट के तहत जुर्माने के रूप में वसूले गये. पुन: दोपहर बाद भगवान बाजार से लेकर बस डिपो, राजेंद्र सरोवर होते नगरपालिका चौक जानेवाले रोड में यातायात को सुचारु बनाने के लिए अनधिकृत रूप से पार्किग किये गये वाहनों व ठेला लगानेवालों के खिलाफ कार्रवाई की गयी.
डीएम कुंदन कुमार के अनुसार, अतिक्रमण हटाओ अभियान लगातार चला कर तथा जुर्माना वसूल कर अतिक्रमणकारियों की कारगुजारियों पर अंकुश लगाया जायेगा. पूरे दिन चले सफाई व अतिक्रमण हटाओ अभियान के कार्यान्वयन से अतिक्रमणकारियों में जहां हड़कंप दिखा, वहीं सफाई को लेकर आम लोगों में खुशी दिखी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement