शहर में निकाला विरोध मार्च
मामला स्नातक पार्ट टू के त्रुटिपूर्ण रिजल्ट का
छपरा (नगर) : स्नातक पार्ट टू के त्रुटिपूर्ण रिजल्ट के खिलाफ शोध विद्यार्थी संगठन के नेतृत्व में छात्रों ने मुंह पर काली पट्टी बांध शहर में विरोध मार्च निकाला. पीड़ित छात्रों का जत्था सर्वप्रथम रामजयपाल कॉलेज में एकत्रित हुआ.
वहां से अपने मुंह पर काली पट्टी बांधे छात्रों का जत्था विवि के पुराने प्रशासनिक भवन, थाना चौक, नगरपालिका चौक पहुंचा. विरोध मार्च में शामिल छात्रों ने हाथों में पकड़े तख्तियों के माध्यम से पार्ट टू के रिजल्ट में सुधार कर अविलंब संशोधित रिजल्ट प्रकाशित करने की मांग की.
प्रदर्शन के बाद छात्रों को संबोधित करते हुए आरएसए के सह संयोजक चुन्नू सिंह ने कहा कि परेशान छात्रों के बार-बार गुहार लगाने के बाद विवि प्रशासन छात्रों की मांग पर ध्यान नहीं दे रहा है. उन्होंने कहा कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत संगठन ने रिजल्ट में सुधार की मांग को लेकर बुधवार से चरणबद्ध आंदोलन का शंखनाद कर दिया है. विरोध मार्च में महासचिव सोनू राय, बिट्टू सिंह, रंजीत कुमार, दीपक शर्मा, छात्र राजद के कॉलेज अध्यक्ष रचित भारती समेत दर्जनों छात्र शामिल थे.