छपरा (सदर) : पंचायत उपचुनाव के लिए 24 जुलाई को चार प्रखंडों के 88 बूथों पर होगा मतदान. इनमें दो सहायक बूथ भी बनाये गये है. जिन प्रखंडों में मतदान होना है, उनमें एकमा के 63 बूथ, बनियापुर के नौ बूथ, मढ़ौरा के 14 तथा दरियापुर के एक बूथ शामिल हैं.
इसके लिए निर्वाची पदाधिकारियों द्वारा अपने–अपने स्तर से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अभिजीत सिन्हा के निर्देश पर आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं. एकमा में जिला पर्षद भाग दो के लिए 55 बूथों पर, परसा पूर्वी के बीडीसी के लिए आठ बूथों पर, बनियापुर प्रखंड की पिरौटा खास पंचायत के बीडीसी पद के लिए आठ बूथों पर तथा मढ़ौरा प्रखंड की गौरा पंचायत के बीडीसी पद के लिए 14 बूथों के लिए मतदान होगा.
वहीं, ग्राम पंचायत सदस्य के दो पदों के लिए बनियापुर के एक तथा दरियापुर के एक बूथ पर मतदान की तैयारी जिला प्रशासन द्वारा की गयी है. मतदान प्रात: सात बजे से संध्या पांच बजे तक होगा.
प्रशिक्षण के बदले सिर्फ हाजिरी
पंचायत उपचुनाव के मतों की गणना के लिए बनाये जानेवाले कुल 12 टेबुलों पर मतों की गणना के दिन कार्मिक कोषांग द्वारा कम–से–कम 45 कर्मियों को प्रशिक्षण के लिए पत्र दिया गया था. इसमें उनका प्रशिक्षण स्थल समाहरणालय सभागार निर्धारित किया गया था.
परंतु, पूर्व से ही पंचायत सचिवों के प्रशिक्षण के लिए समय व स्थल निर्धारित होने के कारण जब मतगणना कर्मी प्रशिक्षण के लिए समाहरणालय सभागार पहुंचे, तो उन्हें जानकारी हुई कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत पंचायत सचिवों का प्रशिक्षण डीडीसी रमण कुमार ले रहे हैं.
तब प्रशिक्षण से जुड़े कर्मी संबंधित पदाधिकारियों से बात कर पंचायत कार्यालय पहुंच कर अपनी हाजिरी रजिस्टर में दर्ज कर घर लौटने को विवश हुए. इस संबंध में कार्यालय कर्मियों में यह चर्चा थी कि प्रशासनिक सामंजस्य के अभाव में ही मतगणना कर्मियों का प्रशिक्षण बाधित हुआ.
हालांकि इस संबंध में डीपीआरओ प्रभाष कुमार के दिन के लगभग 12 बजे तक कार्यालय नहीं पहुंचने व दूरभाष से संपर्क नहीं होने के कारण ऐसी चिट्ठी निकलने को लेकर चर्चाएं होती रहीं.