छपरा (सदर) : सारण जिला पर्षद की अध्यक्ष मेहनाज खातून के विरुद्ध 22 जुलाई को होनेवाले अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान पूरी कार्यवाही की वीडियोग्राफी करायी जायेगी.
सारण जिला पर्षद के सभागार में 10.30 बजे प्रारंभ होनेवाली इस बैठक के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलापदाधिकारी अभिजीत सिन्हा द्वारा जिला पर्षद के अपर मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह निदेशक लेखा प्रशासन व स्व नियोजन जेड अहमद, जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रभाष कुमार, जिला योजना पदाधिकारी सीमोन तिर्की, वरीय उपसमाहर्ता सत्येंद्र प्रसाद के अलावा जिला नजारत सहायक विनय कुमार चौधरी, सदर अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश कुमार सिंह, जिला पर्षद के अनुसेवी नंद किशोर सिंह, हरिनाथ भगत को तैनात किया गया है.
अविश्वास प्रस्ताव की बैठक स्वतंत्र एवं निष्पक्ष वातावरण में संचालित करने हेतु पंचायत राज अधिनियम की धारा 157 के तहत वरीय उपसमाहर्ता राजेंद्र मंडल को प्रतिनियुक्त किया गया है. बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक, सारण सुजीत कुमार तथा सदर एसडीओ कयूम अंसारी को विधि व्यवस्था संधारण हेतु पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी/सशस्त्र बल की प्रतिनियुक्ति करने के साथ-साथ सहायक पुलिस अधीक्षक रवींद्र कुमार तथा एसडीओ सदर कयूम अंसारी को जिला पर्षद परिसर में स्वयं उपस्थित रह कर विधि व्यवस्था संधारण का निर्देश दिया गया.
बैठक के दौरान अविश्वास प्रस्ताव पर आयोजित बैठक के संचालन एवं मतदान प्रक्रिया में सहयोग हेतु प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों, कर्मियों के अतिरिक्त के अन्य व्यक्तियों का प्रवेश वजिर्त होगा. साथ ही इस क्रम में पदाधिकारियों के अलावा किसी भी कर्मी व पार्षद को मोबाइल या अन्य वजिर्त सामग्री लेकर प्रवेश पर रोक रहेगी.