35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला स्कूल के सामने की दुकानें टूटीं

छपरा (सदर) : डीएम कुंदन कुमार के निर्देश पर रविवार को शहर के मुख्य मार्ग डाकबंगला रोड अवस्थित जिला स्कूल के सामने की आधा दर्जन दुकानों को नगर पर्षद प्रशासन ने जेसीबी के द्वारा तोड़वाया. सड़क पर बनायी गयी इन दुकानों में दवा, साइकिल के अलावा सुधा मिल्क पार्लर के बूथ भी शामिल हैं. लगभग […]

छपरा (सदर) : डीएम कुंदन कुमार के निर्देश पर रविवार को शहर के मुख्य मार्ग डाकबंगला रोड अवस्थित जिला स्कूल के सामने की आधा दर्जन दुकानों को नगर पर्षद प्रशासन ने जेसीबी के द्वारा तोड़वाया. सड़क पर बनायी गयी इन दुकानों में दवा, साइकिल के अलावा सुधा मिल्क पार्लर के बूथ भी शामिल हैं.
लगभग चार घंटे तक चले अतिक्रमण हटाओ अभियान की मॉनीटरिंग सदर एसडीओ क्यूम अंसारी तथा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी विजय कुमार उपाध्याय खुद कर रहे थे. इस दौरान दुकानों को तोड़े जाने के बाद अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों में हड़कंप देखा गया. यहीं नहीं , कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि जिन दुकानों को तोड़ा गया है, उनके स्वामियों से अतिक्रमण हटाने की खर्च भी वसूली जायेगी. पहली बार प्रशासन के इतने कड़े रूख को लेकर आम लोगों में पूरे दिन चर्चा रही.
राजकीय कन्या विद्यालय के पूर्वी चहारदीवारी की सड़क की हुई मापी
गोपेश्वर नगर के पश्चिम व सदर एसडीओ आवास से होकर राजेंद्र सरोवर से बस स्टैंड में मिलने वाली सड़क की मापी नगर परिषद प्रशासन द्वारा सरकारी अमीन के माध्यम से सदर सीओ रघुनाथ तिवारी की उपस्थिति में मापी करायी गयी. जिससे अतिक्रमण करने वालों के द्वारा पकड़ी गयी जमीन से बनाये गये ढांचे को तोड़ा जा सके. डीएम कुंदन कुमार के निर्देश पर कार्यपालक पदाधिकारी ने इस मार्ग में अतिक्रमण हटाने से पहले नापी कराने की प्रक्रिया शुरू की. साथ ही कहा कि सरकारी जमीन पर किये गये अतिक्रमण को हटाया जायेगा. इस सड़क को सदर एसडीओ आवास से होकर गुजरने वाली रोड से सीधे 40 फीट चौड़ा बनाया जायेगा, जिससे नागरिकों को आवागमन में परेशानी न हो.
सरकारी जमीन अतिक्रमित कर बने हैं दर्जनों ढाचें ;दरोगा राय चौक से नगरपालिका चौक होते गांधी चौक जाने वाली सड़क के दोनों तरफ सौदर्यीकरण कार्य में सबसे बड़ी बाधा जिला प्रशासन के लिए अतिक्रमण हटाना होगा. इस मार्ग में शहर के किनारे दर्जनों ढांचे राजेंद्र सरोवर से नगरपालिका चौक व मौना चौक तक अतिक्रमण कर बनाये गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें