27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छपरा में लुटेरों व पुलिस के बीच हुई गोलीबारी

साहस : चोरी होने से बच गयी पांच करोड़ की मूर्ति भागने में सफल रहे लुटेरे पुजारी को पीट कर किया घायल मांझी (सारण) : थाना क्षेत्र के ताजपुर स्थित ठाकुर कुंज बिहारी मठ से पांच करोड़ रुपये मूल्य की अष्टधातु की मूर्ति को लूटने आये लुटेरों और पुलिस के बीच शुक्रवार की रात गोलीबारी […]

साहस : चोरी होने से बच गयी पांच करोड़ की मूर्ति
भागने में सफल रहे लुटेरे
पुजारी को पीट कर किया घायल
मांझी (सारण) : थाना क्षेत्र के ताजपुर स्थित ठाकुर कुंज बिहारी मठ से पांच करोड़ रुपये मूल्य की अष्टधातु की मूर्ति को लूटने आये लुटेरों और पुलिस के बीच शुक्रवार की रात गोलीबारी हुई. पुलिस की सक्रियता से 200 वर्ष पुरानी करीब पांच करोड़ रुपये की मूर्तियों की लूट होने से बच गयी. इस घटना में मठ के पुजारी गोपाल दास अपराधियों की पिटाई से घायल हो गये, उनका उपचार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया.
घटना रात को करीब एक बजे की है. सदर एसडीपीओ राजकुमार कर्ण घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. स संबंध में पुजारी के बयान पर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उन्होंने बताया कि इस घटना में अपनी बहादुरी का परिचय देने वाले पुलिसकर्मियों तथा चौकीदार दफादार को पुरस्कृत किया जायेगा.
अपराधियों और पुजारी के बीच मारपीट व शोरगुल हो रहा था, तभी संयोगवश ताजपुर पिकेट की पुलिस व चौकीदार पैदल गश्ती करते हुए मठ के पास पहुंचे. शक होने पर पुलिसकर्मियों ने आवाज दी तो, अपराधियों ने गोलियां चला दी. अपराधियों द्वारा गोलियां चलाये जाने पर जवाबी कार्रवाई में सिपाही अजीत कुमार ने भी गोली चलायी.
भागलपुर में एक करोड़ की मूर्ति हुई चोरी
भागलपुर . आदमपुर थाने के गौरचंद सेन लेन स्थित गुप्ता पारिवारिक ठाकुरबाड़ी से एक करोड़ कीमत की अष्टधातु की मूर्ति चोरी हो गयी. घटना शुक्रवार रात की है. चोरों ने ठाकुरबाड़ी से राधा-कृष्ण और लड्डू गोपाल की मूर्ति और उनके जेवरात चुरा लिये. सुबह में ठाकुरबाड़ी को साफ करने के लिए खोला गया, तो वेदी पर से तीनों मूर्तियां गायब थीं. इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गयी. चोरों ने ठाकुरबाड़ी के दरवाजे का तीन ताला तोड़ कर वारदात को अंजाम दिया. जानकारी पाकर थानेदार इंद्रदेव पासवान मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी है. दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें