35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटनाओं में दो की मौत

छपरा (कोर्ट)/सोनपुर : जिले के सोनपुर व मुफस्सिल थाना क्षेत्र में दो सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गयी. दोनों दुर्घटनाएं ट्रक से ही हुईं. पहली घटना में मोटरसाइकिल से तिलक में सम्मिलित होने जा रहे मोटरसाइकिल सवार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो […]

छपरा (कोर्ट)/सोनपुर : जिले के सोनपुर व मुफस्सिल थाना क्षेत्र में दो सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गयी. दोनों दुर्घटनाएं ट्रक से ही हुईं. पहली घटना में मोटरसाइकिल से तिलक में सम्मिलित होने जा रहे मोटरसाइकिल सवार को एक ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.

वहीं, पीछे बैठा व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना शनिवार की रात राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 102 पर रात्रि 9.30 बजे के करीब मुफस्सिल थाना क्षेत्र के करिंगा गांव स्थित गोवर्धन दास के मठिया के करीब हुई.

घटना के उपरांत बाइक सवार के पीछे सिटी राइड से आ रहे गांववालों ने दोनों को देखा तो आक्रोशित हो उठे तथा उक्त ट्रक में आग लगा दी. वह तो थानाध्यक्ष तत्काल पहुंच गये और फायर ब्रिगेड को बुला लिया, जिससे पूरा वाहन राख होने से बच गया.

इस संबंध में मुफस्सिल थानाध्यक्ष सुबोध कुमार मिश्र ने बताया कि सीवान जिले के गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के लदी भोजा निवासी स्व. राम बचन शर्मा के 28 वर्षीय पुत्र संतोष शर्मा अपने पड़ोसी योगेंद्र साह के साथ एक तिलक समारोह में शामिल होने जा रहे थे कि छपरा की ओर जा रहे ट्रक ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी, जिससे सवार संतोष की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.

थानाध्यक्ष ने बताया कि बाइक सवार के पीछे सिटी राइड से आ रहे उसके गांववालों ने मृतक एवं जख्मी को उठाने के उपरांत उक्त ट्रक में आग लगा दी और सदर अस्पताल चले गये जहां चिकित्सक ने एक को मृत घोषित कर दिया.

वहीं, दूसरे जख्मी का उपचार शुरू कर दिया. उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटना एवं ट्रक में आग लगाये जाने की सूचना उन्हें ग्रामीणों द्वारा मिली. तब उन्होंने फायर ब्रिगेड को बुलवाया. तब तक काफी जल चुका था. इस संबंध में जख्मी योगेंद्र साह के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

वहीं, ट्रक मालिक के द्वारा कोई आवेदन नहीं दिया गया है. पुलिस ने रविवार को शव का पोस्टमार्टम करा शव मृतक के परिजनों को सौंप दिया है.

सोनपुर से संवाददाता के अनुसार थाना क्षेत्र के बाकरपुर गांव के पास छपरा-सोनपुर मेन रोड पर ट्रक की चपेट में आने से सेना के एक जवान की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. यह घटना रविवार की सुबह की है. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मेन रोड को जाम कर दिया.

सूचना पाकर डीएसपी अशोक कुमार चौधरी, बीडीओ अरुण कुमार और सोनपुर-नयागांव के थानाध्यक्ष दलबल के साथ पहुंचे और सभी ने ग्रामीणों को समझा-बुझा कर मामले को शांत कराया. करीब दो घंटे बाद जमा हटा. डीएसपी ने बताया कि सोनपुर थाना क्षेत्र के भरपुरा गांव निवासी लक्ष्मण बैठा (55) की दुर्घटना में मौत हुई है. वह अवकाश पर था और अपने घर आया था. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें