Advertisement
डिपो में बनेगा हाइटेक बस टर्मिनल
छपरा (सदर) : छपरा से राज्य के विभिन्न जिलों या दूसरे प्रांतों में यात्र करनेवाले लोगों को पथ परिवहन विभाग की हाइटेक बस टर्मिनल के साथ-साथ विभिन्न बाजारों से निगम की बसों में सफर करने का मौका मिलेगा. पीपी मोड पर दो साल में होगा निर्माण : चार मंजिला टर्मिनल के निर्माण कार्य का सर्वे […]
छपरा (सदर) : छपरा से राज्य के विभिन्न जिलों या दूसरे प्रांतों में यात्र करनेवाले लोगों को पथ परिवहन विभाग की हाइटेक बस टर्मिनल के साथ-साथ विभिन्न बाजारों से निगम की बसों में सफर करने का मौका मिलेगा.
पीपी मोड पर दो साल में होगा निर्माण : चार मंजिला टर्मिनल के निर्माण कार्य का सर्वे छपरा पथ परिवहन कार्यालय परिसर में पहुंच कर नोएडा की फीड बैक इन्फ्रास्ट्रर नामक कंस्लटेंट ने किया है. प्रमंडलीय प्रबंधक अंजनी कुमार के अनुसार संबंधित कंपनी को 33 साल के लीज पर दिया जायेगा. इतने दिनों तक मेंटेनेंस की व संचालन की व्यवस्था संबंधित कंपनी के जिम्मे होगी. यह काम मार्च माह में शुरू होने की पूरी उम्मीद है. विभागीय प्रधान सचिव द्वारा इस संबंध में आवश्यक निर्देश जारी कर दिया गया है. पीपी मोड पर दो साल में इसका निर्माण होने की उम्मीद है.
मार्च, 2015 में परिवहन विभाग की 19 बसों की हुई नीलामी : प्रमंडलीय कार्यालय के अधिकृत सूत्रों के अनुसार, 8 वर्ष से ज्यादा पुरानी 19 बसों को 47 लाख रुपये में नीलाम किया गया है. इनमें 12 बसें छपरा, डिपो तथा सात बसें सीवान डिपो की हैं. इन्हें नीलामकर्ता द्वारा परिसर से हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
इडेन ट्रांसपोर्ट को परिसर खाली करने का आदेश : विभाग से समझौते के आधार पर पूर्व में 40 बसें छपरा व सीवान डिपो इडेन ट्रांसपोर्ट द्वारा चलाया जा रहा था. बकाया रहने के कारण इडेन की नौ बसें पटना में जब्त हो गयी हैं. इसके बदले सागर-ट्रैवल्स, लवकुश ट्रैवल्स, मिथिला की नौ बसों को परमिट देकर उसके समय पर चलाया जा रहा है. वहीं, अक्तूबर में ही परिवहन विभाग के प्रशासक द्वारा इडेन ट्रांसपोर्ट को अपने कार्यालय परिसर से हटाने का निर्देश दिया गया है. इस संबंध में तीन-तीन बार पत्रचार के बावजूद अभी तक इडेन ने कंपनी कार्यालय को खाली नहीं किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement