छपरा (सारण) : बहुचर्चित दीपक कुमार सोनी अपहरण मामले के मुख्य सरगना पवन पाठक की पत्नी श्वेता पाठक का अपहरण नहीं हुआ है, बल्कि पुलिस से बचने के लिए अपहरण की झूठी नाटक रची गयी है. श्वेता पाठक के पिता प्रभात ओझा के द्वारा श्वेता के अपहरण की प्राथमिकी मुजफ्फरपुर सदर थाने में दर्ज करायी […]
छपरा (सारण) : बहुचर्चित दीपक कुमार सोनी अपहरण मामले के मुख्य सरगना पवन पाठक की पत्नी श्वेता पाठक का अपहरण नहीं हुआ है, बल्कि पुलिस से बचने के लिए अपहरण की झूठी नाटक रची गयी है. श्वेता पाठक के पिता प्रभात ओझा के द्वारा श्वेता के अपहरण की प्राथमिकी मुजफ्फरपुर सदर थाने में दर्ज करायी गयी है. इसमें आरोप है कि श्वेता का अपहरण उसके पति पवन पाठक के द्वारा किया गया है.
अपहरण उस समय किया गया, जब मुजफ्फरपुर में डॉ शबनम के यहां उपचार कराने गयी थी. बताते चलें कि मकेर सोनार टोली निवासी दीपक कुमार सोनी अपहरण मामले में पवन पाठक मुख्य सरगना हैं और उसकी दूसरी पत्नी श्वेता पाठक की भी भूमिका संदिग्ध रही है. श्वेता पाठक का पति पवन फरार चल रहा है. इस मामले में श्वेता के ससुर समेत चार अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेज चुकी है. पुलिस के अनुसार, अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही थी.
इसी बीच श्वेता मिश्र के अपहरण की बात सामने आयी, लेकिन एसपी सत्यवीर सिंह के निर्देश पर पुलिस ने जब जांच की, तो यह मामला झूठ निकला. पूछे जाने पर मकेर थानाध्यक्ष अनिल कुमार यादव ने बताया कि श्वेता पाठक का अपहरण नहीं हुआ हैं. जांच यह बात सामने आयी हैं कि वह डॉ शबनम के यहां उपचार कराने वह गयी ही नहीं थी और पवन पाठक आकर उसे उसके पिता के घर बसंतपट्टी, सरैया से ले गया. थानाध्यक्ष के अनुसार श्वेता अपने पति पवन के साथ है. उन्होंने बताया कि पवन पाठक समेत अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है, जिनकी जल्द ही गिरफ्तारी कर लिये जाने की संभावना है.