छपरा (सदर) : डीएम अभिजीत सिन्हा ने असंतोषजनक कार्यकलाप वाले 10 प्रखंडों के चिकित्सा पदाधिकारियों तथा दो सीडीपीओ से जवाब तलब किया है. जिन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों से जवाब तलब किया गया है उनमें मशरक, पानापुर, मढ़ौरा, परसा, मांझी, मकेर, इसुआपुर, तरैया, नगर, बनियापुर, लहलादपुर के चिकित्सा पदाधिकारी तथा तरैया, इसुआपुर के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी शामिल है.
डीडीसी रमण कुमार के साथ हुई बैठक के बाद डीएम ने जिले में नियमित टीकाकरण, विटामीन ए परिवार कल्याण कार्यक्रम संबंधी प्रगति में बेहतर करने का निर्देश दिया.
डीएम श्री सिन्हा ने कहा कि अभी जिले की प्रगति 68 फीसदी है, उच्चतम स्तर पर ले जाने के लिए डीडीसी की देख-रेख में शीघ्र ही चिकित्सा पदाधिकारियों, सीडीपीओ या अन्य कर्मियों के साथ समीक्षा बैठक व प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा.
डीएम ने कहा कि 17 से 20 जून तक चलनेवाले नियमित टीकाकरण में किसी प्रकार की कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. चिकित्साकर्मियों, सीडीपीओ व अन्य सभी जुड़े कर्मियों के कार्य की मॉनीटरिंग की जा रही है, जिससे स्वास्थ्य सेवा में जिला बेहतर कर सके.