बनियापुर : दहेज के लोभी पति ने महज चंद रुपयों की खातिर पत्नी को चाय में जहर मिला मार डाला और शव को ठिकाने लगा दिया. मृतका के पिता थाना क्षेत्र के बंगाली पट्टी निवासी सत्यदेव सिंह ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करा बेटी के पति, सास, ससुर सहित आठ लोगों को नामजद किया है.
नामजद सभी लोग खैरा थाना क्षेत्र के अफौर निवासी हैं. पुलिस मामले की प्राथमिकी दर्ज अनुसंधान में जुटी है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार मृतका ममता की शादी नौ वर्ष पूर्व खैरा थाना क्षेत्र के अफौर गांव निवासी विनोद सिंह के साथ हुई थी.
शादी में पिता ने अपने सामथ्र्य के अनुसार दान-दहेज दिया, मगर ममता के ससुरालवाले पांच लाख रुपये मायकेवाले से मांगने के लिए उसे प्रताड़ित करने लगे. प्रताड़ना से आजिज आकर ममता मायके चली आयी. मई में पति ने आकर पुन: गलती नहीं होने की दुहाई दी और अपनी पत्नी को साथ ले गया.
कुछ दिन घर रखने के बाद अपने साथ हिमाचल प्रदेश के नरमागढ़ ले गया, जहां वह कार्य करता था. वहीं चाय में जहर मिला कर पत्नी को मार डाला एवं शव को ठिकाने लगा दिया. घटना की सूचना पर मृतका के पिता हिमाचल प्रदेश जा घटना की बाबत जानकारी ली एवं कोर्ट परिवाद दर्ज कराया.
कोर्ट परिवाद के आधार पर स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी, जिसमें विनोद सिंह, जनार्दन सिंह, सुनयना देवी, राकेश सिंह, ध्ललन सिंह को नामजद किया गया है.