Advertisement
जागा रेल प्रशासन, हाइटेक होगी सुरक्षा
छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंकशन की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद होगी और सभी स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगेंगे. इसको लेकर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए स्थल का सर्वेक्षण शुरू कर दिया गया है. विशेषज्ञों की टीम द्वारा कैमरा लगाने के लिए सर्वेक्षण का कार्य किया जा रहा […]
छपरा (सारण) : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंकशन की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद होगी और सभी स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगेंगे. इसको लेकर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए स्थल का सर्वेक्षण शुरू कर दिया गया है. विशेषज्ञों की टीम द्वारा कैमरा लगाने के लिए सर्वेक्षण का कार्य किया जा रहा है.
लालू प्रसाद के रेलमंत्रित्व काल में बनी थी योजना : पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंकशन पर इंटिग्रेटेड प्रोटेक्शन सिस्टम लगाने की योजना बनी थी. खुफिया एजेंसियों के द्वारा इस स्टेशन को संवेदनशील बताते हुए आतंकी हमले की आशंका जतायी गयी थी. इसके आलोक में उसी समय तत्कालीन रेलमंत्री लालू प्रसाद ने छपरा जंकशन पर यात्री सुरक्षा नियंत्रण कक्ष खोलने और सीसीटीवी कैमरा लगाने की योजना को स्वीकृति दे दी.
उस समय यहां यात्री सुरक्षा नियंत्रण कक्ष चालू कर दिया गया और उसके प्रभारी निरीक्षक की पदस्थापना कर दी गयी, लेकिन वह एक वर्ष पहले सेवानिवृत्त हो गये, जिसके बाद नये प्रभारी निरीक्षक की पदस्थापना नहीं की गयी है. सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा है और यात्री सुरक्षा नियंत्रण कक्ष के लिए भवन का भी प्रबंध अब तक नहीं हो सका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement