23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अविलंब रिजल्ट दें, नहीं तो होगा आंदोलन

छपरा (नगर) : पीजी फस्र्ट सेमेस्टर के रिजल्ट में हो रही देरी से परीक्षा दे चुके छात्र-छात्राओं का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को पुन: अभाविप की जिला इकाई के नेतृत्व में राजेंद्र कॉलेज व जगलाल चौधरी कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने विवि प्रशासन का पुतला फूंक कड़ा आक्रोश प्रकट किया. इसके […]

छपरा (नगर) : पीजी फस्र्ट सेमेस्टर के रिजल्ट में हो रही देरी से परीक्षा दे चुके छात्र-छात्राओं का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को पुन: अभाविप की जिला इकाई के नेतृत्व में राजेंद्र कॉलेज व जगलाल चौधरी कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने विवि प्रशासन का पुतला फूंक कड़ा आक्रोश प्रकट किया.

इसके पूर्व राजेंद्र कॉलेज परिसर में जुटे छात्रों ने रिजल्ट में हो रही देरी के लिए विवि प्रशासन को दोषी बताते हुए कहा कि यूजीसी के निर्देशानुसार जहां परीक्षा समाप्ति के बाद दो माह में रिजल्ट प्रकाशित कर देना है. वहीं, छह माह गुजरने को है, फिर भी विवि प्रशासन इस पर चुप्पी साधे हुआ है.

अभाविप प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य चरण दास ने कहा कि अब छात्र-छात्राओं का धैर्य जवाब दे रहा है. उन्होंने कहा कि यदि अविलंब रिजल्ट का प्रकाशन नहीं किया गया तो कार्यकर्ता छात्रों के साथ मिल कर चरणबद्ध आंदोलन चलाने को बाध्य होंगे.

उधर, जिला संयोजक नवलेश कुमार सिंह ने कहा कि आठ जुलाई को रिजल्ट प्रकाशन की मांग को लेकर विवि मुख्यालय में एक दिवसीय धरना देकर विरोध जतायेंगे. इस मौके पर नगर मंत्री रंजन यादव, अभिषेक कुमार यादव, धीरज कुमार, अखिलेश मांझी, राहुल कुमार, प्रभात कुमार, राजू राय, सोनू कुमार समेत राजेंद्र कॉलेज व जगलाल चौधरी कॉलेज इकाई के सदस्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें