छपरा (कोर्ट) : अमनौर थाना क्षेत्र के जलालपुर टेहटी मुख्य मार्ग पर रविवार की संध्या एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. इससे बाइक पर सवार चालक जहां गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
वहीं, उसकी पत्नी की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना थाना क्षेत्र के मुड़ा गांव के समीप संध्या लगभग चार बजे उस समय हुई, जब मढ़ौरा थाना क्षेत्र के बरदहियां निवासी रमेश साह अपनी पत्नी मीना देवी को लेकर बाइक से अपने संबंधी के यहां शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. बाइक में टक्कर मारने के उपरांत ट्रकचालक ट्रक
छोड़ कर फरार हो गया. ग्रामीण गंभीर रूप से जख्मी रमेश कुमार को उपचार के लिए मढ़ौरा सरकारी अस्पताल ले गये. वहीं, घटना की जानकारी स्थानीय थाने को दी. स्थानीय थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. वहीं, ट्रक को थाने ले गयी. मिली जानकारी के अनुसार कुछ देर के लिए जलालपुर-टेहटी मुख्य मार्ग जाम रहा.