27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हंगामेदार रही नप की बैठक

विकास कार्यो के चयन में वार्डो की अनदेखी का लगाया गया आरोपछपरा (नगर) : सोमवार को नप प्रशासन में आहूत वार्ड पार्षदों की बैठक में योजनाओं के चयन में अनियमितता का मुद्दा पूरा समय हावी रहा. बैठक शुरू होते ही अधिकतर पार्षदों ने राज्य वित्त आयोग द्वारा आवंटित अनुदान राशि से होनेवाले विकास कार्यो के […]

विकास कार्यो के चयन में वार्डो की अनदेखी का लगाया गया आरोप
छपरा (नगर) : सोमवार को नप प्रशासन में आहूत वार्ड पार्षदों की बैठक में योजनाओं के चयन में अनियमितता का मुद्दा पूरा समय हावी रहा. बैठक शुरू होते ही अधिकतर पार्षदों ने राज्य वित्त आयोग द्वारा आवंटित अनुदान राशि से होनेवाले विकास कार्यो के चयन में 10 वार्डो की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए बैठक में जम कर हंगामा किया.

वार्ड संख्या दो के पार्षद गोपाल राम ने नप अध्यक्ष पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए कहा कि अनुदान की राशि सभी वार्डो को समान रूप से मिलनी चाहिए. उन्होंने सिर्फ 34 वार्डो की योजनाओं का ही चयन किया, जो नियम विरुद्ध है. उधर, रामाकांत सिंह डब्ल्यू ने भी योजनाओं के चयन में पक्षपाती रवैया अपनाने का आरोप लगाया. बैठक में कई पार्षदों ने स्वीकृत योजनाओं के क्रियान्वयन में देरी तथा आधा-अधूरा छोड़े जाने पर भी सवाल उठाते हुए संबंधित संवेदकों पर कार्रवाई की मांग की.

पार्षदों के इस आरोप पर नप के कार्यपालक पदाधिकारी ने ऐसे मामलों के नप प्रशासन द्वारा जांच की प्रक्रिया जारी रहने की बात कही. वहीं, वार्ड पार्षद पप्पू चौहान ने एपीएल व बीपीएल कूपन का वितरण शीघ्र सुनिश्चित करने की मांग की. कुछ पार्षदों ने सफाई कर्मियों को समान रूप से सभी वार्डो में भेजे जाने तथा उनको अन्य कार्यो में लगाये जाने का जम कर विरोध किया. पार्षदों के हो-हंगामे से नप अध्यक्ष को पूरी बैठक में दो-चार होना पड़ा.

हालांकि बैठक में वित्तीय वर्ष 2013-14 के लिए आधा दर्जन से ज्यादा विकास योजनाओं पर पार्षदों ने बैठक में मुहर लगायी. बैठक की अध्यक्षता नप अध्यक्ष शोभा देवी ने की. बैठक में पार्षदों के साथ कार्यपालक पदाधिकारी विजय कुमार उपाध्याय समेत अन्य कर्मी उपस्थित थे.

राजस्व वसूली में आयेगी तेजी

नप की बैठक में राजस्व वसूली में तेजी तथा शत-प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति के लिए पार्षदों ने सर्वसम्मति से सरकार द्वारा निर्धारित मापदंड चार प्रतिशत कमीशन पर तसहीलदार तथा नप के अन्य रिक्त पदों पर नियुक्ति का निर्णय लिया.

वहीं, राजस्व वृद्धि तथा लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से बोर्ड द्वारा चिह्न्ति स्थलों पर दुकानों का निर्माण कराने पर आम सहमति बनायी गयी. वहीं शहर की सफाई व्यवस्था में सुधार करने, लोक सेवाओं के अधिकार के तहत दाखिल-खारिज के मामलों के शीघ्र निष्पादन के लिए कार्यपालक पदाधिकारी को कहा गया.

श्यामचक में बनेगा बस स्टैंड

उधर, शहर की पश्चिम छोर पर स्थित श्यामचक मुहल्ले में प्रस्तावित बस स्टैंड की स्थापना को लेकर व्याप्त अनिश्चितता भी सोमवार को नप की बैठक में समाप्त होती नजर आयी. पार्षदों की सहमति पर उक्त स्थल को विकसित करने के लिए वर्तमान में वहां सड़क व नाले के निर्माण के लिए लगभग 40 लाख रुपये की राशि खर्च करने का निर्णय लिया गया.

उधर, नप क्षेत्र में होनेवाले विकास कार्यो के लिए चयनित स्थल पर शिलापट्ट लगा कर योजनाओं के लागत कार्य की अवधि समेत अन्य जानकारी शिलापट्ट में अंकित किये जाने का निर्णय लिया गया.

टैक्स माफ करने की मांग

उधर, राज्य वित्त आयोग अनुदान राशि से वंचित वार्ड पार्षदों ने नप अध्यक्ष से प्राप्त अनुदान राशि में से लोक स्वास्थ्य के लिए आवंटित 14 लाख, 57 हजार की राशि को सभी 44 वार्डो में बराबर-बराबर बांटने की मांग की.

इस दौरान वंचित सभी वार्डो के पार्षदों ने नप अध्यक्ष को ज्ञापन सौंप योजना का लाभ नहीं दिये जाने की स्थिति में वित्तीय वर्ष 2013-14 में संबंधित वार्डो से लिये जानेवाले टैक्स को माफ करने तथा आंतरिक राजस्व से वार्ड का विकास करने का अधिकार देने की मांग की. मांग करनेवालों में नाजिया सुल्तान, अवधेश सुल्तान, अवधेश कुमार भानु, रेखा देवी, चौहान, नीना गुप्ता, गायत्री देवी, छठीलाल जायसवाल समेत अन्य थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें