छपरा (कोर्ट) : जमीन संबंधी विवाद को लेकर दो पट्टीदारों के बीच मारपीट की घटना हुई. घटना भेल्दी थाना क्षेत्र के तकेया गांव की है, जहां के दोनों पक्षों से कई लोग घायल हो गये. उनका उपचार गड़खा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार संतोष सिंह ने भेल्दी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कैलाश सिंह, मनोज कुमार सिंह, अमित कुमार सिंह और रवि सिंह को नामजद अभियुक्त बनाया है. आरोप में कहा गया है कि अभियुक्तों ने न केवल उनके साथ मारपीट की, बल्कि उसे बचाने आये भतीजे प्रीतम कुमार और छोटे भाई की पत्नी प्रमिला देवी के साथ मापरपीट करते हुए उनकी एवं मेरी चेन को छीन लिया.
वहीं, दूसरी प्राथमिकी अमित कुमार सिंह ने दर्ज कराते हुए तेजा सिंह, विशाल सिंह, अशोक सिंह, जयकुमार सिंह, अरविंद सिंह, संतोष सिंह, उमेश सिंह और कल्लू कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया है. आरोप में कहा गया है कि सभी उसके साथ मारपीट कर रहे थे, तो बचाने आये अन्य परिजन की भी पिटाई की तथा उसके पॉकेट से 700 रुपये छीन कर भाग गये.