दरियापुर : प्रखंड क्षेत्र की मनपुरा पंचायत के सरैया पकहां गांव की दो दर्जन से अधिक दलित महिलाओं ने बैंक में खाता खोलने के लिए आवासीय प्रमाणपत्र बनाने हेतु ऑनलाइन आवेदन 22 अप्रैल को किया, लेकिन अब तक आवासीय प्रमाणपत्र नहीं बन सका है.
हालांकि राइट-टू- पब्लिक सर्विस लिखी मिली रसीद पर 14 दिन में आवासीय प्रमाणपत्र बना देने की बात है. लेकिन ऐसा नहीं हो सका. आवासीय प्रमाणपत्र बनाने का आवेदन देनेवाली महिलाओं में राजवती देवी, आफती देवी, उषा देवी, छठिया देवी, ललिता देवी, लीलावती देवी, तारा मुन्नी देवी, उमरावती देवी, सरस्वती देवी, कलिया देवी, मुनिकिया देवी, शानी देवी, रामज्योतियां देवी, गीता देवी, मुबिन्ना खातून, पार्वती देवी, शीला देवी, धर्मेद्र सिंह, प्रमीला सिंह, शांति सिंह हैं.
नारी शक्ति संघ की अध्यक्षा रमावती सिंह ने कहा कि ऑनलाइन आवेदन मेरी संस्था के द्वारा किया गया. आवासीय प्रमाणपत्र लेने के लिए दो दिन अंचल कार्यालय में सभी महिलाओं को लेकर गयीं तो कहा गया कि वोटर लिस्ट लेकर आयें, पुन: दूसरे दिन वोटर लिस्ट लेकर पहुंचीं तो कहा गया कि कोई स्टाफ नहीं है. इस ढंग से सेवा के अधिकार का पालन किया जा रहा है.