Advertisement
सभी 10 सुरक्षा गार्ड हटाये गये
बीएसएनएल परिसर में गत छह अक्तूबर को आग लगने से पूर्व या बाद होमगार्ड के जवानों की लापरवाही की चर्चा विभिन्न कार्यालयों में भुगतान के आधार पर रखनेवाले नियोक्ताओं में हैं. इस घटना के बाद उनके मन में यह भावना घर कर गयी है कि सारे खर्च के बावजूद होमगार्ड के ये जवान संबंधित प्रतिष्ठान […]
बीएसएनएल परिसर में गत छह अक्तूबर को आग लगने से पूर्व या बाद होमगार्ड के जवानों की लापरवाही की चर्चा विभिन्न कार्यालयों में भुगतान के आधार पर रखनेवाले नियोक्ताओं में हैं. इस घटना के बाद उनके मन में यह भावना घर कर गयी है कि सारे खर्च के बावजूद होमगार्ड के ये जवान संबंधित प्रतिष्ठान की सुरक्षा करने में मौके पर खरा नहीं उतरे, तभी तो बीएसएनएल की लाखों रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गयी. आसपास में हो रहीं घटनाओं को देखते हुए पूरी तरह सुरक्षित कैंपस के गेट को भी एक ओर उन्होंने जहां बंद नहीं किया. वहीं, सात जवान ड्यूटी से ही गायब थे.
आगजनी के मामले में दर्ज हुई प्राथमिकी
मूर्ति विसजर्न के दौरान पुलिस और उपद्रवियों के बीच उत्पन्न हुए तनाव के बाद उपद्रवियों द्वारा आगजनी एवं तोड़-फोड़ किये जाने को लेकर बीएसएनएल के उपमंडल अभियंता राजपाल सिंह ने नगर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करवायी है. नगर थाना कांड संख्या 295/14 में अभियंता ने अज्ञात उपद्रवियों पर भादवि की धारा 147, 148, 353 तथा सरकारी संपत्ति विरूपण अधिनियम -1984 की धारा 3/4 के तहत मामला दर्ज करवाया है. अभियंता श्री सिंह ने कहा कि हथियारबंद उपद्रवियों द्वारा भारत संचार निगम लिमिटेड के प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश कर भारी उपद्रव मचाया गया. उपद्रवियों ने परिसर में रखे तीन सूमो, एक मार्शल, एक जीप, 250 केवीए के जेनेरेटर, स्टाफ की मोटरसाइकिल के अलावा एक ड्राम ओएफसी केबुल, एक ड्राम 20 पीआरयूजी केबल, एक ड्राम 10 पीआरयूजी केबल, एक ड्राम पांच पीआरयूजी केबल तथा पांच विंडो एसी और कार्यालय के शीशा आदि की तोड़-फोड़ की और आगजनी कर आग के हवाले कर दिया.
इससे भारत संचार निगम को काफी क्षति पहुंची है. घटना के बाद हुई क्षति के बारे में निगम के सुरक्षा गार्ड सुरेंद्र प्रसाद यादव ने जिला मंडल अभियंता को लिखित आवेदन के रूप में जानकारी दी थी. उक्त आवेदन को भी मंडल अभियंता ने अपने आवेदन के साथ संलगA करते हुए प्राथमिकी दर्ज करने के लिए दिया है. नगर थानाध्यक्ष शरतेंदु शरत ने प्राथमिकी दर्ज कर उक्त मामले का अनुसंधानकर्ता अवर निरीक्षक चरण राम को बनाया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement