छपरा (नगर). जेपीविवि की एनएसएस इकाई द्वारा आयोजित इंटर कॉलेज कंपीटीशन के पहले दिन नृत्य एवं गायन स्पर्धाओं में छपरा, सीवान व गोपालगंज के विभिन्न कॉलेजों से आये प्रतिभागी छात्र-छात्रएं एक -दूसरे को कड़ी टक्कर देते नजर आये. इसके पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला पर्षद अध्यक्ष छोटी कुमारी ने दीप प्रज्वलित कर किया.
जिप अध्यक्ष ने एनएसएस के क्रिया कलापों की प्रशंसा करते हुए इस तरह के आयोजन को जरूरी बताया. वहीं, जेपीविवि के कुलसचिव प्रो अनिल कुमार ने कहा कि एनएसएस प्रतिभाओं को तराशने का काम करता है. स्वागत भाषण प्राचार्य किरण कुमारी ने किया. उधर, गायन प्रतियोगिता में ऋतु राज (राजेंद्र कॉलेज) छपरा को प्रथम, ऋषि राज दारोगा राय कॉलेज (सीवान) को द्वितीय तथा अजीत कुमार, पंकज कुमार (दारोगा राय कॉलेज, सीवान) को तृतीय घोषित किया गया.
एकल नृत्य स्पर्धा में पल्लवी प्रिया (विद्या भवन सीवान) को प्रथम, रंजीत कुमार राम (राजेंद्र कॉलेज) को द्वितीय, लक्ष्मी कुमारी (लोक महाविद्यालय, हाफिजपुर) को तृतीय तथा समूह नृत्य में मेजबान जेपीएम कॉलेज की प्रीति की टीम को प्रथम, विद्या भवन कॉलेज की पल्लवी की टीम को द्वितीय एवं जेपीएम की ही निधि की टीम को तृतीय घोषित किया गया. निर्णायक मंडल में डॉ किरण कुमार, प्रो प्रभाकर कुमार पांडेय तथा कंचन बाला शामिल थे. शुक्रवार को भाषण, रंगोली, क्विज, मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन होगा.