टेहटा में व्यवसायी पर कातिलाना हमला कोई नयी बात नहीं. पहले भी अपराधियों ने शराब व्यवसायियों को टारगेट कर अपना निशाना बनाया है. करीब दो वर्षो पूर्व शहर के नया टोला मोहल्ले में दिनदहाड़े अपराधियों ने शराब व्यवसायी अरुण को गोली मार मौत के घाट उतार दिया था. दरअसल इस धंधे से जुड़े लोगों के […]
टेहटा में व्यवसायी पर कातिलाना हमला कोई नयी बात नहीं. पहले भी अपराधियों ने शराब व्यवसायियों को टारगेट कर अपना निशाना बनाया है. करीब दो वर्षो पूर्व शहर के नया टोला मोहल्ले में दिनदहाड़े अपराधियों ने शराब व्यवसायी अरुण को गोली मार मौत के घाट उतार दिया था.
दरअसल इस धंधे से जुड़े लोगों के लिए हर रोज नयी-नयी परेशानियां आती रहती हैं. कभी दुकानों पर शराब की कीमत कम नहीं करने को लेकर, तो कभी दुकान में बैठ कर जबरन शराब पीने की जिद के आगे भी दुकानदारों को झुकना और ङोलनी पड़ती है.
हालांकि अरुण की हत्या के पीछे रंगदारी और अदावत दोनों ही बातें सामने आयी थी. वहीं अरवल मोड़ के समीप शराब की दुकान चलानेवाले व्यवसायी अजय कुमार को भी अपराधियों ने अपनी गोली का शिकार बनाया था. घटना के पीछे रंगदारी की रकम मांगे जाने की बात सामने आयी थी. पुलिस ने उक्त मामले में आरोपितों क ी शिनाख्त कर उसे जेल भी भेजा. कई शराब व्यवसायी तो शहर से पलायन भी कर गये. मगर कुछ लोगों ने अब तक इस पुश्तैनी बने धंधे में अपना जीवन खेप रहा है. लाभ-हानि की परवाह किये बगैर शराब व्यवसायियों का ये कारोबार वर्षो से चला आ रहा है. आज गोलीबारी की घटना में घायल मनोज भी इस धंधे का पुराना खिलाड़ी है. कयास लगाया जा रहा है कि धंधे को लेकर हुई अदावत में ही मनोज पर जानलेवा हमला हुआ है.