स्थानीय मजहरुल हक एकता भवन के दिन बहुरने वाले हैं. शहरी विकास विभाग ने एकता भवन मे जीर्णोद्धार पर एक करोड़, 85 लाख रुपये खर्च करने की योजना बनायी है, जिससे एकता भवन हाइटेक बन सके. डूडा ने इसके लिए टेंडर निकाल दिया है. पूर्व में भी एक बार टेंडर निकला था, परंतु आवेदन भरनेवाले दोनों संवेदकों के कागजात सही नहीं होने के कारण टेंडर को रद्द करना पड़ा.
जीर्णोद्धार के तहत होंगे कई काम : डूडा के कार्यपालक अभियंता आरपी सिंह के अनुसार, एकता भवन को ऑडिटोरियम की तर्ज पर तैयार किया जायेगा. उसकी फॉल्स सीलिंग होगी, कुरसियों को बदलने के अलावा विद्युत, जेनेरेटर तथा बेहतर स्टेज की व्यवस्था की जानी है. इसके अलावा एकता भवन की बगल में विद्युत विभाग की खाली पड़ी जमीन में वाहन पार्किग की भी व्यवस्था की जायेगी, जिससे एकता भवन में कार्यक्रम के दौरान आनेवाले वाहनों का उसके कैंपस या मुख्य मार्ग पर खड़ा नहीं करना पड़े. कार्यपालक अभियंता के अनुसार, टेंडर की प्रक्रिया पूरी होते ही नया कार्य शुरू हो जायेगा. नया एस्टिमेट रिवाइज करके ही तैयार किया गया है. इसके तहत दो अलग-अलग एक करोड़, 25 लाख रुपये तथा 60 लाख रुपये का टेंडर निकाला गया है.