शहर में प्रतिमा विसजर्न के दौरान हुए उपद्रव के मामले की जांच पुलिस ने शुरू कर दी है. इस मामले में दर्ज प्राथमिकी के सूचकों से पुलिस के द्वारा विस्तृत जानकारी ली गयी. पुलिस ने सभी सूचकों से घटना के बारे में अलग-अलग बयान लिया और घटना के समय मौजूद अन्य लोगों से भी पुलिस ने विभिन्न बिंदुओं पर पूछताछ की. खास कर भारत संचार निगम लिमिटेड के कार्यालय परिसर में आगजनी व तोड़-फोड़ के मामले में भौतिक सत्यापन भी पुलिस ने किया. घटना के समय ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड के जवानों और गार्ड प्रभारी सुरेंद्र राय से घटना के बारे में बिंदुवार जानकारी ली गयी. इसी क्रम में जलाये गये वाहनों, जेनेरेटर तथा केबुल एवं कार्यालय में की गयी तोड़-फोड़ को भी देखा गया. पुलिस ने नगर पर्षद के जेसीबी चालक विनोद कुमार, ट्रैक्टर चालक व सफाई मजदूरों से भी घटनाक्रम की विस्तृत जानकारी ली.
टेज खंगाल रही पुलिस : नगर थाना चौक पर स्थित जेपीटावर पर लगाये गये सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगालने में पुलिस लगी हुई है. इस कार्य में आइटी सेल के पुलिस पदाधिकारियों के अलावा कई अन्य पुलिस पदाधिकारी भी जांच कर रहे हैं. सीसीटीवी कैमरा के फुटेज के आधार पर उपद्रवियों की पहचान की जा रही है. पहचान किये गये उपद्रवियों की पहचान के साथ उनके नाम पता का भी सत्यापन पुलिस ने शुरू कर दिया है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अब तक करीब दो दर्जन वैसे लोगों की शिनाख्त की गयी है, जिनकी गतिविधियां संदिग्ध रही हैं और उपद्रवियों के साथ रोड़ेबाजी करने व हंगामा करने में शामिल थे.