छपरा (नगर) : सोमवार को शहर में हुई आगजनी की घटना का खामियाजा अंतत: शहरवासियों को ही भुगतना पड़ेगा. आक्रोशित भीड़ द्वारा फूंके गये आधा दर्जन वाहनों में नगर पर्षद द्वारा सफाई कार्य में प्रयुक्त किये जानेवाले लाखों रुपये कीमत की जेसीबी मशीन तथा ट्रैक्टर भी शामिल हैं. पहले से ही संसाधनों की कमी ङोल रहे नगर पर्षद के एक साथ दो वाहनों के फूंके जाने से अब शहर की सफाई व्यवस्था और लचर होने की आशंका बन गयी है.
वहीं, नप प्रशासन भी इसको लेकर काफी चिंतित दिख रहा है. नप के कार्यपालक पदाधिकारी विजय कुमार उपाध्याय के अनुसार, सुबह में नप की जेसीबी मशीन व ट्रैक्टर साहेबगंज व उसके आस-पास जमा कचरे के उठाव के लिए भेजा गया था. उन्होंने कहा कि वाहनों के फूंके जाने से शहर के सफाई कार्य निश्चित रूप से बाधित होगी.