24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मास्टरमाइंड समेत चार गिरफ्तार

छपरा (सारण) : मोटरसाइकिल की डिक्की खोल कर रुपये उड़ानेवाले गिरोह के सरगना समेत चार अपराधियों को पुलिस ने सोमवार को धर दबोचा. एसपी विनय कुमार द्वारा नगर थानाध्यक्ष शरतेंदु शरत के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर अलग-अलग स्थानों से अपराधियों को पकड़ा. पकड़े गये अपराधी अंतरजिला गिरोह के […]

छपरा (सारण) : मोटरसाइकिल की डिक्की खोल कर रुपये उड़ानेवाले गिरोह के सरगना समेत चार अपराधियों को पुलिस ने सोमवार को धर दबोचा. एसपी विनय कुमार द्वारा नगर थानाध्यक्ष शरतेंदु शरत के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर अलग-अलग स्थानों से अपराधियों को पकड़ा. पकड़े गये अपराधी अंतरजिला गिरोह के सदस्य हैं. मोटरसाइकिल की डिक्की खोल कर रुपये निकालनेवाले सभी अपराधी कोढ़ा गिरोह के सदस्य है.

* कटिहार के हैं सभी अपराधी : पकड़े चारों अपराधी कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के जुराबगंज जोराबाड़ी नया टोला के रहनेवाले हैं. पकड़े गये अपराधियों में पिता-पुत्र भी शामिल हैं. गिरोह के सरगना बंटी उर्फ आकाश यादव तथा उसके पिता डब्ल्यू यादव, उसी गांव के चेतन यादव तथा किशन यादव को पुलिस ने पकड़ा है.

छापेमारी दल में शामिल थे ये पुलिसकर्मी : नगर थानाध्यक्ष शरतेंदु शरत, पुअनि प्रशांत कुमार, संजय कुमार निराला, संजय कुमार सिंह, नीरज कुमार राम, मनीष कुमार, अरुण कुमार, श्रीचरण राम, सतीश कुमार, मनोज कुमार आदि टीम में शामिल थे.

* सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा : पकड़े गये अपराधियों का सुराग तथा पहचान बैंकों व एटीएम काउंटरों के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज से हुई है. बैंक तथा एटीएम काउंटरों के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को पुलिस साक्ष्य व आधार बनायेगी. पकड़े गये सभी अपराधियों को सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में देखा गया है.

* खुजली पाउडर का प्रयोग करते हैं कोढ़ा गिरोह के सदस्य : कोढ़ा गिरोह के सदस्य पैदल राहगीरों, साइकिल, मोटरसाइकिल सवारों को अपना निशाना बनाने के लिए खुजली करनेवाला पाउडर फेंकते हैं. खुजली करनेवाले पाउडर के रूप में कवाछ के रोआं का प्रयोग करते हैं.

झोला या बैग में रुपये लेकर पैदल जा रहे लोगों पर खुजली करनेवाला पाउडर फेंक देते हैं और जब वह झोला या बैग रख शरीर को खुजाता है, तब उसका रुपये से भरा थैला लेकर फरार हो जाते हैं. खुजलीवाले पाउडर के प्रभाव से बचने के लिए इस गिरोह के सदस्यों द्वारा एंटी खुजली लोशन पहले ही अपने शरीर पर लगा कर रखते हैं. गिरोह के सदस्यों के पास खुजली पाउडर और एंटी खुजली लोशन भी बरामद हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें