अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ द्वारा शुक्रवार को कार्यपालक अभियंता हरेंद्र कुमार पर जानलेवा हमला करनेवाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होने के विरोध में रोषपूर्ण प्रदर्शन एवं धरना दिया गया. प्रदर्शनकारियों ने जुलूस निकाल कर नारेबाजी की तथा धरना देकर अपना विरोध दरसाया. धरनार्थियों का कहना था कि भवन प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता श्री कुमार गलत ढंग से धोखेबाजी कर नीलाम करायी गयी सरकारी भूमि की वापसी की कार्रवाई कर रहे थे.
उन पर जानलेवा हमला व चरित्र हनन का प्रयास उन्हें डराने तथा मामले की पैरवी नहीं करने का दबाव बनाने के लिए किया गया. इस घटना से अपनी जिम्मेवारियों का निर्वहन कर रहे अन्य कर्मियों व अधिकारियों का मनोबल कम हुआ है. यदि अभियुक्तों को अविलंब गिरफ्तार नहीं किया जाती है, तो कर्मी व अधिकारी सरकारी जिम्मेवारियों के वहन में स्वयं को असुरक्षित महसूस करेंगे वहीं अपराधियों व असामाजिक तत्वों का मनोबल बढ़ेगा. प्रदर्शनकारियों ने अभियुक्त राजेश उपाध्याय व अन्य की गिरफ्तारी के साथ पांच सूत्री मांग पत्र डीएम को सौंपा. अध्यक्षता बबन प्रसाद सिंह ने की. संबोधित करनेवालों में उपेंद्र नाथ पांडेय, राजेंद्र प्रसाद, राजेंद्र चौधरी, नागेंद्र प्रसाद, रामसूरत प्रसाद यादव, सुनील तिवारी, मथुरा प्रसाद, नरेंद्र कुमार सिंह, मो. अख्तर, प्रमोद पांडेय, श्याम बहादुर सिंह, हरिकिशोर, रामचंद्र प्रसाद, दिनेश महतो, अरुण कुमार सिंह, देवानंद मांझी, राजदेव प्रसाद सिंह यादव, राजन कुमार सिंह, कुंजल प्रसाद आदि प्रमुख हैं.