36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइकिल सवार की मौत

मशरक : सीवान-शीतलपुर एसएच 73 पर प्रात: साढ़े आठ बजे एस्बेस्टस से लदा ट्रक छपरा-थावे रेलखंड की रेल क्रॉसिंग ढाला संख्या 40 को तोड़ते हुए गड्ढे में पलट दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दुर्घटनाग्रस्त ट्रक के नीचे साइकिल से अपने घर लौट रहे तरैया थाना क्षेत्र के डुमरी छपिया गांव निवासी 58 वर्षीय मोतीचंद साह दब गये, […]

मशरक : सीवान-शीतलपुर एसएच 73 पर प्रात: साढ़े आठ बजे एस्बेस्टस से लदा ट्रक छपरा-थावे रेलखंड की रेल क्रॉसिंग ढाला संख्या 40 को तोड़ते हुए गड्ढे में पलट दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दुर्घटनाग्रस्त ट्रक के नीचे साइकिल से अपने घर लौट रहे तरैया थाना क्षेत्र के डुमरी छपिया गांव निवासी 58 वर्षीय मोतीचंद साह दब गये, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
आसपास के राहगीरों ने गड्ढे में कूद कर अपनी जान बचायी. मोतीचंद अपनी ससुराल बनियापुर थाना क्षेत्र के सरमी गांव से अपने घर लौट रहे थे. घटना के तुरंत बाद सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार एवं आरपीएफ प्रभारी सुशील कुमार सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे. उन्होंने जेसीबी मंगवा कर ट्रक के नीचे दबे शव को निकाला और पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. ट्रक के दुर्घटनाग्रस्त होने से रेलवे फाटक और रेल ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया है.
इससे थावे-छपरा रेलखंड पर प्रात: 8:30 बजे से 10.55 बजे तक रेल परिचालन बाधित रहा. छपरा-थावे अप 22291 मशरक रेलवे स्टेशन पर तथा 72202 डीएमयू शाम कौड़िया स्टेशन पर घंटों खड़ी रही.
प्रो सुनीता बनीं संयोजक : छपरा. छपरा निवासी प्रो सुनीता कुमारी को भाजपा व्यवसाय मंच के प्रदेश अध्यक्ष विजय प्रसाद गुप्ता ने कोचिंग व्यवसाय प्रकोष्ठ का प्रदेश संयोजक मनोनीत किया है. प्रो सुनीता के मनोनयन पर बबलू मिश्र, शत्रुघ्न भक्त, संजय सिंह, गामा सिंह, सरिता गुप्ता आदि ने हर्ष व्यक्त किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें