छपरा (सारण) : मनोरंजन की इच्छा से ही लोग सिनेमा देखने आते हैं. मैं भी बचपन से ही सिनेमा प्रेमी रहा हूं और ये बात मैं अपने अनुभव के आधार पर कह रहा हूं. फिल्म का पहला उद्देश्य मनोरंजन ही है और ‘वर्दी वाला गुंडा’ एक ऐसी फिल्म है, जो लोगों को मनोरंजन के साथ एक सीख भी देगी.
यह बात भोजपुरी फिल्म के सुपर स्टार हीरो दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ ने शिल्पी सिनेमा हॉल में अपनी फिल्म वर्दी वाला गुंडा के प्रोमोशन के दौरान पत्रकारों से बातचीत में कही. उन्होंने कहा कि वर्दी वाला गुंडा बहुत ही अच्छी फिल्म है. हम भोजपुरिया दर्शकों से इसे देखने और हिट कराने की अपील करते हैं.
बाला जी सिनेविजन प्रा. लि. के बैनर तले बनी इस फिल्म के निर्देशक अहमद फरेगा सिद्दीकी ने पहले हिंदी सिनेमा ‘जगीर’ और विजय पथ का निर्देशन भी किया है. फिल्म की कहानी राममोहन पांडेय नामक दारोगा की है, जो भ्रष्टाचार के खिलाफ शंखनाद कर व्याप्त भ्रष्टाचार के समाप्त कराता है. फिल्म की हिरोइन अंजना सिंह है.
फिल्म में निरहुआ और अंजना के अलावा अवधेश मिश्र, दिव्या द्विवेदी, मनोज टाइगर ब्रजेश त्रिपाठी हैं. इस अवसर पर शिल्पी पैलेस के मालिक निर्माता राजेश सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे.