दिघवारा : अवतार नगर थाना परिसर में सोमवार को उस समय अफरातफरी मच गयी, जब कार्यालय भवन के छत का कुछ हिस्सा टूट कर जमीन पर आ गिरा. गनीमत रही की उस समय अधिकांश कर्मी बाहर थे, जिस कारण बड़ा हादसा टल गया.
हालांकि इस घटना में सैप का एक जवान गंभीर रूप से चोटिल हो गया. मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार की शाम गश्ती कर लौटने के बाद अवतार नगर थाने में पदस्थापित सैप का जवान शैलेंद्र कुमार झा आराम कर रहे थे, तभी छत का टुकड़ा उनके शरीर पर आ गिरा, जिसमें श्री झा के सिर व हाथ में गंभीर चोटें आयीं. घायल जवान का थाने पर प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा भेजा गया. बता दें कि थाने का प्रशासनिक भवन जजर्र हो चुका है.
उसी में कार्यालय के अलावे हाजतखाना एवं मुंशी, चौकीदार एवं तीन सेक्शन पुलिस उसी भवन में निवास करते हैं. बारिश होने पर भवन कभी भी यह भवन गिर सकता है. इस संदर्भ में पुलिस के आलाधिकारियों को 18 जुलाई को ही सूचित कर दिया गया है कि थाने का भवन जजर्र हो चुका है, यहां कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है.