24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कदाचार के आरोप में चार निष्कासित

छपरा (सदर) : मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2020 के प्रथम दिन जिले के कुल 62 केंद्रों पर आयोजित गणित विषय की परीक्षा में कुल चार परीक्षार्थी कदाचार के आरोप में निष्कासित किये गये. इनमें प्रथम पाली में दो व द्वितीय पाली में परीक्षार्थी शामिल है. डीइओ अजय कुमार के अनुसार 18 फरवरी को दोनों पालियों में […]

छपरा (सदर) : मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2020 के प्रथम दिन जिले के कुल 62 केंद्रों पर आयोजित गणित विषय की परीक्षा में कुल चार परीक्षार्थी कदाचार के आरोप में निष्कासित किये गये. इनमें प्रथम पाली में दो व द्वितीय पाली में परीक्षार्थी शामिल है. डीइओ अजय कुमार के अनुसार 18 फरवरी को दोनों पालियों में 1403 परीक्षार्थी अनुपस्थित हुए जिस में प्रथम पाली में 737 तथा द्वितीय पाली में 666 परीक्षार्थी शामिल है.

उधर परीक्षा के दिन गणित विषय को लेकर सुबह से ही शिक्षा माफिया कई केंद्रों के आस-पास मोबाइल के माध्यम से परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पूर्व ही जमे हुए थे. हालांकि अधिकतर अभिभावकों व विद्यार्थियों को ऐसे माफियाओं से निराशा ही हाथ लगी. वहीं परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन के सभी पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत आने वाले विभिन्न केंद्रों पर लगातार दौरा करते रहे. वहीं केंद्र प्रशासन भी सतर्क दिखा.
इसी बीच बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के नोडल पदाधिकारी ने भी शहर के रामजयपाल कॉलेज आदि कई केंद्रों का दौरा किया तथा परीक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. मंगलवार को डीएम के छपरा जिला मुख्यालय के बदले सोनपुर अनुमंडल अंतर्गत डूमरी बुजूर्ग में एक उच्चस्तरीय बैठक में शामिल होने की वजह से दौरा नहीं हुआ. जिससे कई केंद्र प्रशासन ने राहत की सांस ली.
उधर परीक्षा को लेकर सुबह से ही सड़कों पर दोपहिया से लेकर चारपहिया वाहनों की आवाजाही से दिन भर सड़कों पर भीड़ का नजारा दिखा. जिला व पुलिस प्रशासन द्वारा विभिन्न मार्गों में जाम वाले जगहों पर भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती के कारण जाम से लोगों को काफी हदतक निजात मिली. बुधवार को दोनों पालियों सामाजिक विज्ञापन विषय की परीक्षा है. प्रायोगिक विषय होने की वजह से महज 80 अंकों की लिखित परीक्षा होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें