27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हड़ताल पर गये नियोजित शिक्षक

छपरा : जिले 62 केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा ली जा रही है. वहीं दूसरी तरफ राज्य कर्मी का दर्जा व सेवा शर्त लागू किये जाने आदि मांगों को लेकर सारण जिला शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के संयोजक कमलेश्वर राय की अध्यक्षता में मढ़ौरा विधायक जितेंद्र राय के छपरा स्थित आवास पर जिले के विभिन्न […]

छपरा : जिले 62 केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा ली जा रही है. वहीं दूसरी तरफ राज्य कर्मी का दर्जा व सेवा शर्त लागू किये जाने आदि मांगों को लेकर सारण जिला शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के संयोजक कमलेश्वर राय की अध्यक्षता में मढ़ौरा विधायक जितेंद्र राय के छपरा स्थित आवास पर जिले के विभिन्न संगठनों से जुड़े शिक्षकों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू किया.

शिक्षकों का कहना है कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती आंदोलन जारी रहेगा. वहीं मढ़ौरा विधायक जितेंद्र राय व राजद नेता प्रो लाल बाबू यादव ने भी धरना स्थल पर पहुंच कर शिक्षकों के हड़ताल का समर्थन किया.
स्कूलों में बच्चों का पढ़ाई हुआ बाधित : बनियापुर. बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के आह्वान पर समान काम-समान वेतन की मांग को लेकर प्रारंभिक नियोजित शिक्षक सोमवार से हड़ताल पर चले गये. इस बीच प्रखंडे के लगभग सभी विद्यालयों में ताले लटक गये.
हालांकि सोमवार को प्रायः सभी विद्यालयों में निर्धारित समय से बच्चे पठन -पाठन के लिए पहुंचे थे. मगर शिक्षकों के हड़ताल पर चले जाने से बच्चे वगैर पठन-पाठन किये ही बैरंग घर लौटना पड़ा. इस बीच प्रखंड के 161 प्राथमिक और मध्य विद्यालय में नामांकित लगभग 30 हजार बच्चों का भविष्य अधर में लटक गया है. इस दौरान सभी शिक्षकों को एक जुट रहने का आह्वान किया.
साथ ही कुछ एक विद्यालयों के खुला रहने की सूचना पर सभी शिक्षकों ने एकजुटता दिखाते हुए उन विद्यालयों पर पहुंच विद्यालयों को पूर्ण रूप से बंद करा दिया. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष विनोद राय, इंद्रजीत महतों, त्रिपुरारी सिंह,मनोज प्रसाद आदि थे. तरैया संवाददाता के अनुसार सोमवार से विद्यालयों में ताला बंद कर हड़ताल में शामिल हुये.
तरैया प्रखंड परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के अध्यक्ष रंजीत सिंह के नेतृत्व में नियमित व नियोजित शिक्षकों ने हड़ताल में एकजुटता दिखाते हुए हड़ताल में शामिल हुये. संघर्ष समन्वयक समिति तरैया प्रखंड इकाई का गठन किया गया. संयोजक सत्येन्द्र कुमार सिंह, अध्यक्ष महेश्वर सिंह, सचिव रंजीत सिंह को मनोनीत किया गया.
संघ के अध्यक्ष रंजीत सिंह ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार सरकार हम सभी शिक्षकों के साथ भेदभाव कर रही है. एकमा संवाददाता के अनुसार नियोजित शिक्षकों की अनिश्चित कालीन हड़ताल शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के प्रखंड अध्यक्ष शैलेश सिंह, सचिव सुमन कुशवाहा व नगर अध्यक्ष उपेंद्र यादव, संयोजक जयप्रकाश तिवारी के नेतृत्व में सोमवार से शुरू हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें