21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर के फुटपाथ पर लगती हैं दुकानें, आखिर कहां चलें राहगीर

छपरा : शहरी क्षेत्र के अधिकतर फुटपाथ अतिक्रमण का शिकार हैं. शहर के साहेबगंज बाजार, डाकबंगला रोड, मौना चौक, सलेमपुर आदि प्रमुख बाजारों में दुकानदारों ने फुटपाथ तक अपना दायरा बढ़ा लिया है. कुछ क्षेत्रों में तो सड़क को भी अतिक्रमण कर लिया गया है. ऐसे में पैदल चलने वाले राहगीरों को काफी परेशानी होती […]

छपरा : शहरी क्षेत्र के अधिकतर फुटपाथ अतिक्रमण का शिकार हैं. शहर के साहेबगंज बाजार, डाकबंगला रोड, मौना चौक, सलेमपुर आदि प्रमुख बाजारों में दुकानदारों ने फुटपाथ तक अपना दायरा बढ़ा लिया है. कुछ क्षेत्रों में तो सड़क को भी अतिक्रमण कर लिया गया है. ऐसे में पैदल चलने वाले राहगीरों को काफी परेशानी होती है.

फुटपाथ पर अतिक्रमण होने से लोग बीच सड़क पर चलने को विवश हैं, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है. जिला प्रशासन और निगम की ओर से बीच-बीच में अतिक्रमण हटाओ अभियान भी चलाया जाता है और दुकानदारों से फाइन भी वसूला जाता है. इसके बाद भी फुटपाथ का अतिक्रमण खत्म नहीं हो रहा है.
जाम की भी होती है समस्या : अतिक्रमण के कारण सड़क का दायरा कम हो गया है. सलेमपुर, सरकारी बाजार और साहेबगंज में तो 10 फुट से भी ज्यादा के दायरे में अतिक्रमणकारियों के द्वारा दुकानें लगायी जा रही है. इस कारण अक्सर जाम की समस्या बनी रहती है. श्रीनंदन पथ, भगवान बाजार, मौना रोड आदि बाजारों में भी अतिक्रमण के कारण जाम की समस्या बनी रहती है.
मौना चौक से मेवालाल चौक जाने के क्रम में दोनों ओर फुटपाथ पर दुकानदारों का कब्जा है. इस वजह से इस सड़क में हमेशा जाम की समस्या बनी रहती है. सलेमपुर थाना चौक के बीच व्यवहार न्यायालय के सामने दो दर्जन से भी अधिक दुकानदार सड़क का अतिक्रमण कर रहे हैं.
कार्रवाई के बाद फिर हो जाता है अतिक्रमण : नगर निगम व जिला प्रशासन की ओर से कार्रवाई की जाती है. शहर के विभिन्न इलाकों में अतिक्रमण हटाने के नाम पर एक साल में लगभग पांच से छह बार व्यापक अभियान चलाया जाता है. दुकानदारों से ऑनस्पॉट फाइन भी वसूला जाता है.
लेकिन कार्रवाई के एक से दो दिनों बाद फिर से दुकानदार सड़क का अतिक्रमण कर लेते हैं. बार-बार कार्रवाई के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है. कुछ दिन पहले मेयर के नेतृत्व में एक टीम बनाकर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों से जुर्माना वसूला गया था. फिर भी स्थिति जस की तस बनी हुई है.
इन जगहों पर फुटपाथ पर है अतिक्रमण
डाकबंगला रोड
सलेमपुर
मौना रोड
श्री नंदन पथ
साहेबगंज
क्या कहती हैं मेयर
सड़क पर बने फुटपाथों पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों से अभियान चलाकर जुर्माना वसूला जाता है. अतिक्रमण करने वालों को नोटिस भेजी जाती है. निगम की ओर से लगातार अभियान चलाया जाता है.
प्रिया देवी, मेयर, छपरा नगर निगम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें