पानापुर : लखनपुर-बंगराघाट मुख्य सड़क मार्ग पर सतजोड़ा भिसवा टोला के समीप बुधवार की सुबह एक अनियंत्रित पिकअप ने सड़क किनारे बैठे दादी और पोते को कुचल दिया. इस घटना में दादी की जहां घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं पोता गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज पीएचसी पानापुर में चल रहा है.
Advertisement
पिकअप ने दादी-पोते को कुचला, दादी की मौत
पानापुर : लखनपुर-बंगराघाट मुख्य सड़क मार्ग पर सतजोड़ा भिसवा टोला के समीप बुधवार की सुबह एक अनियंत्रित पिकअप ने सड़क किनारे बैठे दादी और पोते को कुचल दिया. इस घटना में दादी की जहां घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं पोता गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका इलाज पीएचसी पानापुर में चल रहा […]
घटना के संबंध में बताया जाता है कि सतजोड़ा भिसवा टोला निवासी स्व राजेंद्र सिंह की 70 वर्षीया पत्नी रूपमती कुंवर अपने 17 वर्षीय पोते मनीष कुमार के साथ सड़क किनारे बैठी थी. इसी दौरान सतजोड़ा से लखनपुर की तरफ जा रहे पिकअप वैन ने उन्हें ठोकर मार दिया. इस घटना में रूपमती कुंवर की मौके पर ही मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना के बाद पिकअप रूपमती कुंवर को कुछ दूरी तक घसीटते हुए ले गया.
वहीं मनीष कुमार पिकअप के झटके से दूर फेंका गया था. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के दर्जनों ग्रामीण दौड़े और ठोकर मार कर भाग रहे पिकअप वैन को चालक सहित पकड़ लिया व पुलिस को सौंप दिया. पकड़ा गया पिकअप मशरक थाना क्षेत्र के सिकटी भीखम टोला के अनिल कुमार का बताया जा रहा है, जिसे चकिया-खैरा स्थित उनके संबंधी भरत महतो चलवाते थे.
वहीं चालक चिंतामनपुर गांव का आलोक कुमार बताया जाता है. ग्रामीणों की मानें तो चालक नशे में धुत था. सूचना मिलते ही प्रभारी थानाध्यक्ष केडी यादव घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया. वहीं घटना के बाद मृतका के परिजनों का रो-रोकर हाल-बेहाल है.
बोलेरो के धक्के से साइकिल सवार की गयी जान :दरियापुर. शीतलपुर-परसा सड़क मार्ग के केवटियां गांव के समीप बोलेरो की धक्के से साइकिल सवार वृद्ध की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार केवटियां गांव निवासी 70 वर्षीय अनूप ठाकुर, गोपालपुर गांव से अपने घर की ओर साइकिल से सड़क पार करने के क्रम में बोलेरो के चपेट में आ गये, जिससे अनूप ठाकुर की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी.
वही घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दी. स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझा कर शांत कराया और बीडीओ ने मृतक के परिजनों को तत्काल बीस हजार रुपये दी. तब जाम हटी. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया.
हादसे में जलालपुर के युवक की रांची में मौत
जलालपुर. प्रखंड के सुकसेना गांव के चालीस वर्षीय युवक की मौत रांची में हुई एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. बुधवार की सुबह में उसका शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृत युवक अशेश्वर कुमार पांडेय का पुत्र धनंजय कुमार पांडेय बताया गया है.
घटना की जानकारी मिलते ही मुखिया अशोक कुमार सिंह, भटकेशरी के मुखिया श्रीराम राय, राजद के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष भिखारी राय सहित अन्य ने पहुंच कर पीड़ित परिजनों को सांत्वना दी. ग्रामीणों ने बताया कि वह रांची में किसी पेट्रोल पंप पर काम करते थे. घर में पत्नी मनोरमा देवी व दो पुत्र विक्रांत कुमार व सुक्रांत कुमार हैं. जो अभी काफी छोटे हैं. वही परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया.
महिला की मौत से आक्रोशित लोगों ने जाम की सड़क
परसा. नगर पंचायत परसा के वार्ड 19 स्थित नसूचक निवासी मो खैरुन की पत्नी शकीला बानो की हुई मौत के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों ने बुधवार की शाम बाजार के खलीफा चौक पर शव को रखकर सड़क जाम कर दिया. ग्रामीणों व परिजनों ने आरोपित युवक की गिरफ्तारी और गरीब परिवार के लिए मुवावजे की मांग करते रहे. परिजनों ने बीच सड़क पर टायर जलाकर आगजनी की और घंटो सड़क जाम किया.
मालूम हो कि घटना मंगलवार की देर शाम मो खुरैन कि पत्नी शकिलाबानो बाजार से घर लौट रही थी तभी परसा-बनकेरवा पथ पर माड़र दरगाह के समीप बाइक सवार युवक ने ठोकर मारकर जख्मी कर दिया था. स्थानीय लोगों ने उसे उपचार के लिए पीएचसी परसा पहुंचाया. जहां इलाज के पूर्व ही उसकी मौत हो चुकी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement