दिघवारा : कटिहार में आठ व नौ जून को आयोजित दो दिवसीय छठी बिहार राज्य बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए शुक्रवार को सारण के बॉक्सिंग टीम रवाना हुई. सारण टीम में शामिल पुरुष व महिला बॉक्सरों को रामजंगल सिंह कॉलेज के सचिव व राजद नेता अशोक कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया.
श्री सिंह ने टीम में शामिल सभी खिलाड़ियों से पूरी तन्मयता के साथ खेलते हुए जिले के लिए ज्यादा-से-ज्यादा पदक हासिल करने की बात कही एवं खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करने की शुभकामना भी दी. वहीं टीम के कोच रोशन सिंह व टीम मैनेजर आलोक दूबे ने बताया कि सारण टीम में अधिकतर बॉक्सर आरजेएस बॉक्सिंग क्लब के हैं. इनमें से आधा दर्जन से अधिक खिलाड़ी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक प्राप्त कर चुके हैं.
खिलाड़ियों के हौसले बुलंद हैं एवं उम्मीद है कि कटिहार में आयोजित प्रतियोगिता में सारण जिले का दबदबा रहेगा. टीम में बॉक्सर प्रियंका कुमारी, वर्षा रानी, काजल, मोना, शुभम, संजय, अमन, प्रभात, शशिभूषण, पंकज शर्मा, जयप्रकाश राय शामिल थे.