बनियापुर : थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव में ट्रकचालक की लापरवाही से ट्रक विद्युत के पोल से टकरा गया एवं टूट कर गिरे विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से शेखपुरा निवासी दीपक कुमार 10 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल का इलाज स्थानीय रेफरल अस्पताल में चल रहा है.
घटना के बाद ट्रकचालक ने ट्रक लेकर भागने का प्रयास किया. मगर ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए ट्रकचालक का पीछा करते हुए पकड़ लिया. इसके बाद ट्रक को रोक लिया एवं चालक को बंधक बना शेखपुरा धोबवल पथ को जाम कर घंटों हो हंगामा एवं नारेबाजी की.
आक्रोशित लोग आये दिन हो रहीं इस तरह की घटनाओं को विद्युत विभाग एवं ग्रामीण सड़क पर अनियंत्रित गति से ट्रक एवं वाहनों का परिचालन बता रहे थे. सड़क जाम एवं हो हंगामे से घंटों अफरातफरी का माहौल कायम था एवं आवाजाही पूरी तरह बाधित रही. इस वजह से यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा तथा उन्हें मार्ग बदल कर अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचना पड़ा.
घटना की सूचना स्थानीय थाने को दी गयी. मगर, समाचार भेजे जाने तक कोई पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचा था. घटना के संबंध में स्थानीय ग्रामीणों का आरोप था कि शेखपुरा, धोबवल पथ पर सड़क किनारे बेतरतीब ढंग से विद्युत पोल गाड़ा गया है एवं टांगे गये तार काफी लुंज-पुंज स्थिति में है और जगह-जगह तार काफी झुक गया है. इससे अक्सर छोटी-बड़ी घटनाएं होती हैं. विद्युत विभाग से समस्या के समाधान के लिए कई बार लिखित सूचना दी गयी.
मगर अबतक लुंज-पुंज तार को व्यवस्थित नहीं किया गया, जिसके चलते आज इस तरह की घटना हुई. ग्रामीणों का कहना था कि जब तक टूटे पोल एवं तार को चुस्त-दुरुस्त नहीं किया जायेगा एवं विद्युत सुविधा बहाल नहीं की जायेगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. वहीं अगर एक सप्ताह के अंदर लुंज-पुंज तार को व्यवस्थित नहीं किया जाता है, तो कोल्हुआ सब स्टेशन में तालाबंदी की जायेगी. ट्रकचालक सनोज कुमार ने बताया की काफी नीचे झूल रहे विद्युत तार में फंस कर ट्रक अनियंत्रित हो गया, जिससे घटना हुई.