36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी कर्मियों को दें सुरक्षा, पंचायत सचिव की बरामदगी को ले गोपगुट का महाधरना

छपरा (सदर) : जलालपुर प्रखंड के पंचायत सचिव हरेराम यादव की 40 दिनों से ज्यादा समय बीतने के बावजूद बरामदगी नहीं होने से नाराज अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोपगुट ने मंगलवार को नगरपालिका चौक पर महाधरना का आयोजन किया. धरना को संबोधित करते हुए राज्य कमेटी के मुख्य संरक्षक महेंद्र राय ने कहा कि सरकारी कर्मियों […]

छपरा (सदर) : जलालपुर प्रखंड के पंचायत सचिव हरेराम यादव की 40 दिनों से ज्यादा समय बीतने के बावजूद बरामदगी नहीं होने से नाराज अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ गोपगुट ने मंगलवार को नगरपालिका चौक पर महाधरना का आयोजन किया. धरना को संबोधित करते हुए राज्य कमेटी के मुख्य संरक्षक महेंद्र राय ने कहा कि सरकारी कर्मियों को सुरक्षा दें. इस अवसर पर कर्मचारी नेताओं ने कहा कि सरकार कर्मचारियों के प्रति पूर्णत: संवेदनशील नहीं है.

फलत: अब तक पंचायत सचिव की बरामदगी नहीं हो पायी है. कर्मचारी नेताओं ने यह भी कहा कि 15 दिनों के अंदर यदि हरेराम यादव के संबंध में संतोषजनक कार्रवाई नहीं करता है, तो महासंघ समय निर्धारित कर तीन दिनों तक जलालपुर प्रखंड मुख्यालय पर धरना कार्यक्रम चलायेगा. कर्मचारी नेताओं ने कहा कि एसआइटी के गठन के बावजूद सकारात्मक परिणाम पुलिस नहीं दे पायी है. वहीं इसके कुपरिणामों की जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी.
धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता महासंघ गोपगुट के अध्यक्ष गोविंद कुमार श्रीवास्तव ने किया. महाधरना को संबोधित करने वालों में राज्य संघ के सचिव सुभाष चंद्र सिंह, सम्मानित अध्यक्ष अशोक सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष अर्जुन सिंह, संयुक्त सचिव वीर प्रकाश गौड़, जिला सचिव एसएम नजमी, पंचायत सचिव संघ के सचिव सुरेश सिंह, शिक्षक नेता कमलेश्वर यादव, ब्रजेश कुमार, अरविंद राम, रामेश्वर यादव, रमेश यादव, अमोद कुमार वर्मा, प्रभुनाथ यादव, मोहन लाल भक्त, बीरबल अंसारी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें